OTT: ’12वीं फेल’ जैसी ये फिल्में और सीरीज भी आएंगी पसंद, दिल को छू लेने वाली कहानी

OTT: '12वीं फेल' जैसी ये फिल्में और सीरीज भी आएंगी पसंद, दिल को छू लेने वाली कहानी

इस वक्त जिस फिल्म की सबसे ज्यादा चर्चा है वह विक्रांत मैस्सी की ’12वीं फेल’ है। फिल्म ने पहले सिनेमाघरों में अच्छी कमाई की और अब डिजनी प्लस हॉटस्टार पर भी जमकर देखा जा रहा है। जिसने पहले सिनेमाघरों में नहीं देखा इतनी बेहतरीन फिल्मों को छोड़ने का पछतावा हो रहा है। फिल्म में विक्रांत मैस्सी लीड रोल में हैं। उन्होंने आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा का रोल किया हैं। इसमें उनकी यूपीएससी परीक्षा की जर्नी को दिखाया गया है, जो कि देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक है। ऐसी कई फिल्में हैं जो ’12वीं फेल’ की तह प्रेरित करती हैं। केवल स्टूडेंट्स के लिए नहीं आम लोगों को भी ये फिल्में जरूर देखनी चाहिए।

दसवीं
अभिषेक बच्चन, यामी गौतम और निमरत कौर ने फिल्म ‘दसवीं’ में लीड रोल किया है। फिल्म नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर है। गंगा राम चौधरी अनपढ़ और भ्रष्ट राजनेता है। पुलिस उसके कामों के चलते जेल में भेज देती है। जेल में जाकर उसे शिक्षा का महत्व पता चलता है और फिर वह 10वीं की पढ़ाई करने का फैसला करता है।

एस्पिरेंट्स
अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘एस्पिरेंट्स’ को आईएमडीबी पर 9.2 रेटिंग मिली है। टीवीएफ की इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं। यह तीन दोस्तों की कहानी है जो यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करते हैं।

कोटा फैक्ट्री
टीवीएफ की एक और सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री’ बिल्कुल मिस मत करिए। यह कहानी राजस्थान के कोटा पर बेस्ड हैं जो कि कोचिंग सेंटर्स का हब है। सीरीज में जीतेंद्र कुमार, आलम खान और एहसास चन्ना हैं।

सुपर 30
ऋतिक रोशन की यह फिल्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर है। फिल्म की कहानी गणितज्ञ आनंद कुमार पर आधारित है। विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 209 करोड़ का कलेक्शन किया था।

आई एम कलाम
2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘आई एम कलाम’ की कहानी एक 12 साल के लड़के की है। वह गरीब है लेकिन बहुत बुद्धिमान है। फिल्म यह संदेश देती है कि कड़ी मेहनत से नियति को बदला जा सकता है। फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।

लाखों में एक
अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की गई सीरीज ‘लाखों में एक’ की कहानी छात्र आकाश के इर्द-गिर्द घूमती है। उसे आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर भेजा जाता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *