ओवरटाइम ड्यूटी, तनाव में रेलवे कर्मचारी; क्या वर्क लोड में गई मोटरमैन की जान?

मुंबई में एक बार फिर से मोटरमैन पर तनाव का मामला उठा है. यूनियन पहले भी इस मुद्दे पर कई बार विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं. इस मामले को एक बार फिर से तब हवा मिली जब एक मोटरमैन मुरलीधर शर्मा की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है. दरअसल मुरलीधर शर्मा ने पनवेल लोकल पर ड्यूटी के दौरान कुरलांजिक रेड सिग्नल पार कर लिया था. उनकी इस गलती पर उन्हें तलब किया गया था. इसी वजह से वह बहुत तनाव में थे और भायखला हॉस्पिटल जा रहे थे. उसी वक्त यह हादसा हुआ और उनकी मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक सेंट्रल रेलवे के मोटरमैन मुरलीधर शर्मा की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है. उनकी मौत के बाद मोटरमैन पर काम और गलती पर कार्रवाई का दबाव बहुत ज्यादा है यह मुद्दा फिर से उछला है. दरअसल मोटरमैन की यूनियन यह मांग पहले भी उठा चुकी है लेकिन सरकार पर इसका कोई खास असर नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि रेड सिग्नल पार करने लेने की वजह से वह बहुत तनाव में आ गए थे.

रेड सिग्नल पार करने के बाद सीएसएमटी में स्थानीय ऑर्डर लेकर वह वापस लौटे थे. तनाव में उनकी तबीयत बिगड़ गई थी जिसकी वजह से वह घर जाने की बजाय बायकुला रेलवे हॉस्पिटल की ओर चल दिए. इसी दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया और सभी क्षेत्रों में जांच की जा रही है.

अधिकारियों ने क्या कहा?

रेलवे में मोटरमैन के कई पद खाली हैं, इसलिए रेलवे मोटरमैन को ओवर टाइम करने के लिए कहता है. इस वजह से मोटरमैन पर काम का दबाव बनता है. इस तरह के दबाव कोई भी मोटरमैन गलती कर सकता है. छोटी सी गलती पर हमेशा सख्त कार्रवाई का दबाव भी बना रहता है. शुक्रवार को शर्मा की मौत के बाद कई मोटरमैन हड़ताल पर चले गए जिसकी वजह से बाकी मोटरमैन छुट्टियां रद्द कर दीं.

पीछे छूटा बेसहारा परिवार

यूपी के आगरा के रहने वाले मुरलीधर शर्मा 2002 में रेलवे में शामिल हुए थे. उन्हें नवंबर 2022 में मोटरमैन के रूप में प्रमोशन मिला है. वह अपने परिवार के साथ फिलहाल कल्याण में रह रहे थे. उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं और मुरलीधर अपने परिवार में एकलौते कमाने वाले शख्स थे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *