Oyo Room ने पहली बार कमाया मुनाफा, खाते में सीधे आए 100 करोड़

देश में होटल और रूम की सर्विस देने वाली कंपनी ओयो ने अपना प्रॉफिट रिपोर्ट जारी कर दिया है. कंपनी के मालिक ने खुद इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है. ओयो ने वित्त वर्ष 2023-24 में करीब 100 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट बनाया है. कंपनी ने इसे अपना पहला प्रॉफिटेबल ईयर घोषित किया है. ओयो के मालिक रितेश अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि न केवल भारत में बल्कि ओयो के अन्य प्रमुख बाजारों नॉर्डिक, दक्षिण पूर्व एशिया, अमेरिका और ब्रिटेन में भी वद्धि की उम्मीद करते हैं.
कंपनी के मालिक ने दी जानकारी
अग्रवाल ने कहा कि एक खुश ग्राहक या होटल भागीदार मेरे चेहरे पर सबसे अधिक मुस्कान लाता है, वित्त वर्ष 2023-24 में पहली बार हम मुनाफे में आए और करीब 100 करोड़ रुपए की शुद्ध कमाई की. फिच रेटिंग्स ने इस सप्ताह की शुरुआत में ओयो की मूल कंपनी ओरावेल स्टेज़ की रेटिंग को बी टू बी कर दिया था. वित्त वर्ष 2023-24 में ओयो ने अपने मंच पर करीब पांच हजार होटल और छह हजार मकान जोड़े.

While a delighted customer or a hotel partner brings the biggest smile on my face, our first cut financials of FY24 have me humbled as well.
We had our maiden net profitable financial year at nearly Rs 100 cr. This was our eighth consecutive quarter of a positive EBITDA and we
— Ritesh Agarwal (@riteshagar) May 30, 2024

कंपनी लाने जा रही है आईपीओ
मार्च में ये खबर आई थी कि कंपनी ने वापस से आईपीओ के लिए दस्तावेज सबमिट करने का प्लान बनाया है. इसके पीछे का कारण सेबी का दिया हुआ आदेश था. सेबी ने हाल ही में कुछ कंपनियों को नए अपडेट के साथ फिर से आईपीओ के दस्तावेज सबमिट करने के लिए कहा था. तब यह कहा गया था कि सेबी ने अब किसी भी आईपीओ को मंजूरी देने से पहले सख्त रुख दिखाना शुरू कर दिया है. क्योंकि एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कुछ कंपनियों के IPO में पैसा लगाने वाले निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. जिसके बाद सेबी ने ओयो समेत कई कंपनियों के दस्तावेज वापस कर दिये हैं, और वापस से फाइल करने को कहा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *