PAK vs AUS: जोश हेजलवुड के सामने पाक बल्लेबाज पस्त, तीसरे दिन तक टीम ने खोए 7 विकेट

सिडनी टेस्ट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने बैकफुट पर है। पाकिस्तान ने दूसरी पारी में तीसरे दन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट गंवाकर 68 रन बनाए हैं। फिलहाल 82 रनों की बढ़त पाकिस्तान के पास है। लेकिन उसके लिए जीत हासिल करना काफी मुश्किल है। बाबर आजम समेत पाकिस्तान के कई बड़े खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सके। तीसरे दिन मोहम्मद रिजवान 6 रन बनाकर नाबाद थे। आमिर जमाल खाता नहीं खोल सके थे।
पाकिस्तान ने पहली पारी में ऑलआउट होने तक 313 रन बनाए ते। लेकिन दूसरी पारी में टीम ने 68 रनों के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए। टीम के लिए अब्दुलाह शफीक और सईम अयूब ओपनिंग करने आए। शफीक खाता तक नहीं खोल सके और आउट हो गए। जबकि अयूब ने 53 गेंदों का सामना करते हुए 33 रन बनाए। उनकी इस पारी में 3 चौके और एक छक्का शामिल रहा। कप्तान शान मसूद जीरो पर आउट हुए। बाबर आजम 23 रन बनाकर आउट हुए। शकील महज 2 रन बनाकर चलते बने। साजिद खान और आगा सलमान भी जीरो पर आउट हुए। रिजवान 6 रन बनाकर नाबाद रहे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने पाकिस्तान टीम को काफी मुश्किल में डाल दिया। हेजलवुड ने 5 ओवरों में 9 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 2 मेडन ओवर भी निकाले। नाथन लायन और ट्रेविस हेड ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। जबकि मिचेल स्टार्क के हाथ एक ही सफलता हाथ लगी।
पाकिस्तान की पहली पारी के दौरान हेजलवुड ने 1 विकेट तो कप्तान पैट कमिंस ने 5 विकेट झटके थे। उन्होंने 18 ओवरों में 61 रन दिए थे और एक मेडन ओवर भी निकाला था। स्टार्क ने 16 ओवरों में 75 रन देकर 2 विकेट झटके थे।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *