PAK vs AUS: पाकिस्तान के संकटमोचन बने रिजवान, विकेटकीपर ने अपने नाम किए कई शानदार रिकॉर्ड

सिडनी में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में एक बार फिर मोहम्मद रिजवान अपनी टीम पाकिस्तान की लाज बचाते नजर आए। हालांकि, वो अपने टेस्ट शतक से चूक गए लेकिन इस दौरान उन्होंने बेहद ही शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है। बता दें कि, मेजबान और मेहमान टीम के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाक टीम ने अपनी पहली पारी में 313 रन बनाए। इस दौरान रिजवान 88 रनों की पारी खेली। 
सिडनी टेस्ट में रिजवान को बल्लेबाजी करने का मौका उस वक्त मिला जब पाकिस्तान महज 47 रनों पर अपने टॉप 4 बल्लेबाजों को खो चुकी थी। रिजवान ने अपनी पारी के दौरान कुल 103 गेंदों का सामना किया और 10 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के लगाए। उनकी इस पारी की बदौलत से ही टीम 300 का आंकड़ा छू पाई।
ऑस्ट्रेलियाई धरती पर ये किसी भी पाकिस्तान विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा खेली गई दूसरी सर्वाधिक रनों की पारी है। ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के लिए बतौर विकेटकीपर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी रिजवान के नाम है। उन्होंने 2019 दौरे पर ब्रिसबेन में 95 रनों की शानदार पारी खेली थी।
इसके साथ अपनी इस 88 रनों की पारी के साथ पाक विकेटकीपर पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी और ऋषभ पंत के बाद SENA देशों में सबसे ज्यादा 50 प्लस रन की पारियां खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रिजवान की ये सेना देशों में 7वीं 50 से ज्यादा रन की पारी है। जबकि पंत 8 पारियों के साथ दूसरे और धोनी 13 पारियों के साथ टॉप पर हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *