PAK vs BAN: हार से परेशान पाकिस्तान ने लिया बड़ा फैसला, 3 खिलाड़ियों को टीम में वापस बुलाया
बांग्लादेश के हाथों पहले टेस्ट मैच में मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में टेंशन बनी हुई है. अगले टेस्ट मैच में टीम को हर हाल में जीत की जरूरत है. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की सेलेक्शन कमेटी ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए स्क्वॉड में उन 3 खिलाड़ियों को वापस बुला लिया है, जिन्हें पिछले टेस्ट मैच से पहले रिलीज कर दिया गया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार 28 अगस्त को ऐलान किया कि स्पिनर अबरार अहमद, बल्लेबाज कामरान गुलाम और तेज गेंदबाज आमिर जमाल दूसरे टेस्ट के लिए स्क्वॉड का हिस्सा होंगे. पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में ही दूसरा टेस्ट खेला जाएगा, जो 30 अगस्त से शुरू होगा.
पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने 10 विकेट से रौंद दिया था. टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश की पाकिस्तान पर ये पहली जीत थी. पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा झटका तो ये था कि उसे अपनी ही जमीन पर इतनी करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. इसकी एक बड़ी वजह पाकिस्तानी गेंदबाजी थी, जिसके सामने बांग्लादेश ने 565 रन बनाए थे. पाकिस्तानी टीम उस मैच में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरी थी और स्पिनर अबरार को रिलीज कर दिया गया था, जिस पर सवाल उठे थे और आखिर में ये घातक भी साबित हुआ था.
हार से सीखा सबक, टीम में वापसी
अब दूसरे टेस्ट मैच से पहले पीसीबी ने पिछली गलती से सबक सीखते हुए 25 साल के लेग स्पिनर अबरार को फिर से स्क्वॉड में शामिल कर लिया है. इससे ये संकेत तो मिल गए हैं कि अगले टेस्ट मैच में अबरार प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. अबरार ने अभी तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं और कुल 38 विकेट हासिल किए हैं. पाकिस्तानी टीम को उम्मीद होगी कि पिछले मैच से मिला सबक अगले टेस्ट में उनके काम आएगा. अबरार की वापसी से पाकिस्तान के पेस बॉलर्स को भी थोड़ी राहत मिलेगी, जो पहले टेस्ट में बेदम नजर आए थे.
इस खिलाड़ी की होगी छुट्टी?
साथ ही बैटिंग ऑलराउंडर कामरान गुलाम को भी फिर से स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया है. उन्हें भी अबरार के साथ रिलीज कर दिया गया था और दोनों ने पाकिस्तान शाहीन के लिए एक मैच में हिस्सा लिया था. पहले टेस्ट के प्रदर्शन को देखते हुए कामरान गुलाम को दूसरे टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है, जहां वो मिडिल ऑर्डर में आगा सलमान की जगह ले सकते हैं. उनके अलावा तेज गेंदबाज आमिर जमाल को भी शामिल किया गया है, जिन्हें पूरी तरह फिटनेस हासिल करने के लिए रिलीज किया गया था. हालांकि अभी भी अगले टेस्ट में उनका खेलना फिटनेस पर ही निर्भर करेगा.