PAN 2.0: डुप्लीकेट PAN रखना अब संभव नहीं, पकड़े जाने पर मिलेगी ये सजा
PAN 2.0: डुप्लीकेट PAN Card को खत्म करने के लिए सरकार ने PAN 2.0 प्रोजेक्ट शुरू किया है, जिसमें पैन कार्ड धारकों को हाईटेक फीचर वाला नया पैन कार्ड मिलेगा. ऐसे में अब जिन लोगों के पास डुप्लीकेट पैन कार्ड है. उन्हें संभल जाना चाहिए, क्योंकि पैन 2.0 के फीचर्स की वजह से डुप्लीकेट पैन वालों को पकड़ना काफी आसान होगा.
सरकार ने साफ किया है कि PAN 2.0 के लिए किसी को अप्लाई नहीं करना पड़ेगा. सरकार खुद ब खुद लोगों तक नया पैन कार्ड पहुंचाएगी. वहीं जब तक आपको नया हाईटेक पैन कार्ड नहीं मिल जाता है, तब तक आपका पुराना पैन कार्ड वैध रहेगा. आइए जानते हैं डुप्लीकेट पैन कार्ड होने पर क्या सजा मिलती है.
डुप्लीकेट पैन पर मिलेगी ये सजा
अगर आपके पास एक से ज्यादा पैन कार्ड हैं तो आपका दूसरा पैन कार्ड डुप्लीकेट है. आप इसे सरेंडर नहीं करते हैं तो इनकम टैक्स एक्ट के 272B सेक्शन के अनुसार आपके ऊपर 10 हजार रुपए का जुर्माना लग सकता है. ऐसे में जिन लोगों के पास डुप्लीकेट पैन कार्ड है, उन्हें NSDL या UTIITSL को इसे सरेंडर कर देना चाहिए.
PAN 2.0 में होंगे ये फीचर्स
क्यूआर कोड – नए पैन कार्ड में स्कैनिंग का फीचर होगा, जिससे जुड़ा एक क्यूआर कोड होगा. क्यूआर कोड से पैन वेरिफिकेशन आसान हो जाएगा और यह पूरा प्रोसेस ऑनलाइन माध्यम के जरिए होगा.
बैंकिंग के लिए आसान इंटरफेस- सभी बैंकिंग और फाइनेंशियल सेवाओं के लिए यह एक मजबूत और आसान इंटरफेस होगा, जिसकी मदद से बैंकों के जरिए लेनदेन करने की प्रक्रिया आसान होगी.
यूनिफाइड पोर्टल- पैन 2.0 में जिस-जिस काम के लिए पैन की जरूरत होती है. उन सभी के लिए एक ही पोर्टल देगा, जिसकी मदद से टैक्सपेयर्स को अपने पैन अकाउंट को मैनेज करने में आसानी होगी.
कॉमन बिजनेस आईडेंटिफायर- कॉर्पोरेट की कंपनियों की ओर से डिमांड आती है कि उनको अलग-अलग तरह के नंबर रखने होते हैं, मगर अब ऐसा नहीं होगा. बिजनेस से जुड़े सभी छोटे-बड़े काम के लिए एक ही पैन का इस्तेमाल किया जाएगा.
साइबर सिक्योरिटी- पैन के जरिए हो रहे फ्रॉडों को ध्यान में रखते हुए. पैन 2.0 को साइबर सिक्योरिटी के फीचर्स के साथ लैस किया जाएगा, जिससे भविष्य में साइबर फ्रॉड को रोकने में मदद मिलेगी.