23 दिसंबर 2023 का पंचांग: शनिवार व्रत रखकर करें शनिदेव की पूजा, साढ़े साती से मिलेगी मुक्ति, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल
23 दिसंबर 2023 का पंचांग: हिंदू धर्म में शनिवार का दिन भगवान शनिदेव को समर्पित किया गया है. इस दिन शनिदेव की पूजा-अर्चना करने से लोगों के कष्ट दूर हो सकते हैं. शनिदेव को न्याय का देवता माना जाता है और जो लोग शनिदेव को प्रसन्न करने में कामयाब हो जाते हैं, उनकी किस्मत बदल जाती है. जिन लोगों की कुंडली में शनि दोष है या जो लोग शनि के प्रकोप को झेल रहे हैं, उन्हें शनिवार के दिन व्रत रखकर पूजा-पाठ जरूर करना चाहिए. शनिदेव को प्रसन्न करना आसान है और इससे लोगों को साढ़ेसाती से भी राहत मिल सकती है. इसके अलावा वैष्णव जन 23 दिसंबर को मोक्षदा एकादशी का व्रत रखेंगे.
शनिवार का व्रत रखना बेहद लाभकारी माना जाता है. मान्यता है कि शनिदेव की पूजा करने से लोगों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं. इस दिन पूजा-पाठ करने से शनिदेव के प्रकोप से राहत मिल सकती है. शनिवार व्रत करन से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और लोगों की जिंदगी के कष्ट दूर हो जाते हैं. इस व्रत से संतान प्राप्ति की मनोकामना पूरी हो सकती है. इस व्रत में सूर्योदय के समय पूजा करने पर श्रेष्ठ फल मिलता है.
शनिवार व्रत रखने के लिए लोगों को ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करना चाहिए. इसके बाद व्रत का संकल्प लेकर शनिदेव की प्रतिमा को पंचामृत से अभिषेक करना चाहिए. पूजा के बाद आरती और फिर प्रसाद का भोग लगाना चाहिए. इस दिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाना भी बेहद शुभ माना जाता है. चलिए 23 दिसंबर के पंचांग के अनुसार, शुभ अशुभ समय, सूर्योदय, सूर्यास्त, चंद्रोदय, चंद्रास्त, राहुकाल, करण, योग, दिशाशूल आदि के बारे में जान लेते हैं.
23 दिसंबर 2023 का पंचांग
आज की तिथि- शुक्ल द्वादशी
आज नक्षत्र – भरणी
आज का करण – बव
आज का पक्ष – शुक्ल पक्ष
आज का योग- सिद्ध till 07:05:51 AM, 24 दिसम्बर
आज का दिन- शनिवार
चंद्र राशि – मेष
ऋतु – हेमंत
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 06:48:06 AM
सूर्यास्त – 05:18:05 PM
चंद्र उदय – 02:15:06 PM
चन्द्रास्त – 03:03:46 AM
शुभ मुहूर्त – 11:42:00 AM to 12:24:00 PM
राहु काल – 09:25:35 AM to 10:44:20 AM
गुलिक काल – 06:48:006 AM to 08:06:50 AM