शेयर मार्केट में त्राहिमाम, 1053 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स, 30% टूटा Zee
शेयर मार्केट से मंगलवार को खुशी और दुख दोनों तरह की खबरें आई. एक तरफ जहां भारतीय बाजार ने मार्केट कैप के मामले में हॉन्ग कॉन्ग को पछाड़ते हुए चौथा स्थान हासिल कर लिया. दूसरी ओर सेंसेक्स और निफ्टी में आज भारी गिरावट भी देखने को मिली.
सेंसेक्स आज कल के बंद के मुकाबले 1053.10 अंक टूटकर 70,370 के स्तर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में 333 अंकों से अधिक गिरावट के साथ 21,238 के स्तर पर बंद हुआ. आज मार्केट में सबसे बड़ी त्रासदी Zee Entertainment पर गुजरी. इसके शेयरों में आज तीन बार लोअर सर्किल लगा और यह शेयर 30 फीसदी टूट गया.
आज सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक शीर्ष पर रहा. निफ्टी पर इंडसइंड बैंक 6.18 फीसदी गिरकर बंद हुआ. इसके बाद कोल इंडिया 5.58 फीसदी, एसबीआई लाइफ 4.66 फीसदी, ओएनजीसी 4.57 फीसदी और अडानी एयरपोर्ट्स 4.27 फीसदी गिरकर बंद हुआ. यह निफ्टी के सबसे बड़े लूजर रहे. वहीं, सिप्ला 6.97 फीसदी की बढ़त के साथ सबसे ज्यादा कमाई कराने वाला शेयर साबित हुआ. इसके अलावा सन फार्मा, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और डॉक्टर रेड्डी ने भी निवेशकों को अच्छा मुनाफा दिया.