Paper Leak: CM योगी की चेतावनी – हम जब कार्रवाई करते हैं तो ऐसी करते हैं कि वह नजीर बन जाए

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द होने के बाद लाखों परीक्षार्थियों ने राहत की सांस ली है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेपर लीक के चलते परीक्षा को तुरंत निरस्त करके जांच का आदेश दिया है. साथ ही युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई का आश्वासन दिया है. सीएम योगी ने पेपर लीक के घटना को राष्ट्रीय पाप कहते हुए जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाकर उन तत्वों से सख्ती और कठोरतम तरीके से निपटने की बात कही है.

युवाओं के साथ अन्याय राष्ट्रीय पाप: सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि हम लोगों ने पहले दिन से संकल्प लिया था कि नियुक्ति की प्रक्रिया अगर ईमानदारी पूर्वक आगे नहीं बढ़ पा रही है तो यह युवाओं के साथ खिलवाड़ है और अपनी प्रतिभा को पलायन के लिए मजबूर करता है. अगर युवा के साथ अन्याय होता है तो यह एक राष्ट्रीय पाप है.

सीएम योगी की चेतावनी- वे न घर के रहेंगे, न घाट के

सीएम योगी ने पेपर में सेंधमारी करने वाले को साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि जो हमारे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का दुःसाहस करेगा हम लोग भी जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाकर उन तत्वों से उतनी ही सख्ती और कठोरतम तरीके से निपटने का काम करेंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *