Paramount Cables: साल भर में 225% रिटर्न देकर बना मल्टीबैगर, शानदार तिमाही नतीजे, आप लगाएंगे इस शेयर पर दांव!

Paracables share-शेयर बाजार की तेजी के दौर में शुक्रवार को पैरामाउंट केबल्स के शेयरों में 3.50 फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही थी और यह 3.60 रुपए की मजबूती पर 106.40 रुपए के लेवल पर कामकाज कर रहे थे. करीब 3200 करोड रुपए के मार्केट कैप वाली पैरामाउंट केबल्स लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 117 रुपये जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर ₹28 है. पैरामाउंट केबल के शेयर ने पिछले एक महीने में निवेशकों को 93.85 रुपए के लेवल से 14 फीसदी का रिटर्न दिया है

बुधवार 10 जनवरी को पैरामाउंट केबल के शेयर ₹90 के निचले स्तर पर थे जहां से अब तक निवेशकों को 20 फ़ीसदी का रिटर्न मिल चुका है. पैरामाउंट केबल्स के शेयर ने निवेशकों को 4 अगस्त 2023 को 45.60 रुपए के निचले लेवल से 134 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.

पैरामाउंट केबल के शेयर 8 फरवरी 2023 को ₹33 के निचले स्तर पर थे जहां से अब तक निवेशकों को 225 फीसदी का बंपर रिटर्न मिला है. पैरामाउंट केबल से शेयर बाजार को जानकारी दी है कि 3 फरवरी शनिवार को उसके बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की मीटिंग हुई थी जिसमें चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे को मंजूरी दे दी गई है.पैरामाउंट केबल्स ने शेयर बाजार से कहा है कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका कामकाज से रिवेन्यू 277 करोड रुपए पर रहा है जो पिछली तिमाही में 252.23 करोड़ जबकि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 221.99 करोड रुपए पर रहा था.

पैरामाउंट केबल का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में टैक्स पूर्व मुनाफा 21.90 करोड रुपए पर रहा है जो पिछली तिमाही में 19.4 करोड़ और पिछले वित वर्ष की तीसरी तिमाही में 14.31 करोड रुपए पर रहा था.पैरामाउंट केबल्स के शेयर ने 13 मार्च 2020 को ₹6 के निचले स्तर से अब तक निवेशकों को 1600 फीसदी का बंपर रिटर्न दे दिया है. पैरामाउंट केबल के शेयर 8 मई 2014 को 1.80 रुपए के लेवल पर पहुंच गए थे जहां से अब तक निवेशकों को 5888 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *