Parashuram Temple: सदियों पुरानी विष्णुशिला और आयोध्या के रामलला की मूर्ति में मिली समानताएं, जानिए इस खास मंदिर के बारे में

उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में स्थापित पौराणिक परशुराम मंदिर इन दिनों खासी चर्चा में है. स्थानीय लोग इस मंदिर की विष्णु शिला को अयोध्या के रामलला की मूर्तिकला से जोड़ा जा रहा है. हाल ही में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा मंदिर में हुई है.

जानकार और मंदिर के पुजारी बताते है कि परशुराम मंदिर में स्थापित विष्णु जी की मूर्ति 8वी-9वीं सदी में स्थापित की गई थी.

परशुराम मंदिर की विष्णु भगवान की मूर्ति में उनके दस अवतारों की मूर्तियां शिला पर उकेरी गई हैं. कहा जा रहा है कि मूर्ति के मुंह का सजीव चित्रण अयोध्या में बनी श्री राम जी की मूर्ति से मिलता जुलता है. इसके साथ ही अयोध्या और यहां परशुराम मंदिर की मूर्तियों में कमलासन बना हुआ है. जिस पर दोनों भगवान की मूर्तियां खड़े में विराजमान है.

सदियों पुरानी हैं मूर्तियां
परशुराम मंदिर के पुजारी शैलेंद्र नौटियाल का कहना है कि परशुराम मंदिर में स्थित विष्णु भगवान की मूर्ति सदियों पुरानी है और पुरातत्व विभाग ने भी यही जानकारी दी है. यहां पर परशुराम जी को भगवान विष्णु के रूप में पूजा जाता है. क्योंकि परशुराम विष्णु जी के अवतार माने गए हैं. इसके साथ ही इस मंदिर के द्वार पर विक्रम संवत 1742 वर्ष का कॉपर प्लेट स्थापित है, जिस पर पांडवों की मूर्तियां उकेरी गई हैं. वहीं एक 181 वर्ष पुराना संस्कृत में लिखा गया शिलापट्ट है.

स्कन्द पुराण के केदारखंड में वर्णित है कि जब विष्णु जी के अवतार परशुराम ने क्षत्रियों का नाश करने के बाद उनका क्रोध शांत नहीं हुआ था तो भगवान शिव ने उन्हें हिमालय की उत्तरकाशी में तपस्या करने के लिए कहा था. उन्होंने वरुणावत पर्वत के विमलेश्वर मंदिर में तपस्या की थी. जिसके बाद उनका क्रोध शांत हुआ और वह सौम्य हो गए थे. तब उन्हें भगवान काशी विश्वनाथ ने उन्हें आशीर्वाद दिया कि जिस स्थान पर तुम्हारा क्रोध शांत हुआ है, उस उत्तरकाशी को सौम्यकाशी के नाम से जाना जाएगा.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *