Parcel Scam: आपका एड्रेस गलत है…पार्सल डिलीवर नहीं हो पाएगा, पता अपडेट करने के लिंक पर क्लिक करें, ऐसे मैसेज को करें इग्नोर

श्याम ने कुछ दिन पहले एक वेबसाइट से ऑनलाइन सामान ऑर्डर किया था. इससे पहले कि कंपनी पार्सल डिलीवर करती उसके फोन में टेक्स्ट मैसेज आया- जिसमें लिखा था आपका एड्रेस गलत है. डिलीवरी पाने और एड्रेस अपडेट करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें. श्याम ने जल्दबाजी में आकर लिंक पर क्लिक कर दिया. फिर अपने बारे में कुछ डिटेल्स डालीं और थोड़ी देर में उसके अकाउंट से पैसे गायब.
श्याम की तरह ऐसे स्कैम का कोई भी शिकार हो सकता है. जाहिर है आजकल ऑनलाइन शॉपिंग तो लगभग हर कोई करने लग गया है. अब तक सामान बेचने के लिए फर्जी वेबसाइट्स के मामलों के बारे में तो आपने सुन ही रखा होगा. कई मामलों में स्कैमर नकली वेबसाइट बनाकर यूजर्स को ऑफर्स का लालच देते हैं और उनसे पैसे लूटते हैं. लेकिन अबकी बार जालसाजों ने नए तरह का हथकंडा अपनाना शुरू किया है. यहां हम बता रहे हैं पार्सल स्कैम के बारे में.
पार्सल स्कैम क्या है?
इस समय तेजी से पार्सल स्कैम्स को अंजाम दिया जा रहा है. ऐसे मामलों स्कैमर यूजर को टेक्स्ट मैसेज भेजते हैं. मैसेज में लिखा होता है कि आपका एड्रेस गलत होने की वजह से पार्सल डिलीवर नहीं हो पाया, डिलीवरी पाने के लिए एड्रेस अपडेट करें. इस काम के लिए मैसेज में अटैच लिंक पर क्लिक करने को बोला जाता है. झांसे में आकर अगर किसी ने लिंक पर क्लिक किया तो उसके साथ खेल हो सकता है.
ध्यान रहे आपको किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए. वरना स्कैमर आपके बैंक अकाउंट तक सेंधमारी कर सकते हैं. ये भी हो सकता है कि लिंक के जरिए आपके फोन पर वायरस इंस्टॉल कर दिया जाए और हैकर आपका डिवाइस हैक कर लें. गृह मंत्रालय की तरफ से हैंडल हो रहे सोशल मीडिया अकाउंट साइबर दोस्त ने ऐसे स्कैम के बारे में यूजर्स को आगाह किया है.

Beware of fraudulent messages in the name of undelivered parcels. Do not click on suspicious links or provide personal details! Always verify with official sources. Stay safe and vigilant! #CyberSafety #CyberDost@IndiaPostOffice pic.twitter.com/xZzFENQJmS
— Cyber Dost (@Cyberdost) July 21, 2024

यदि आपको ऐसा मैसेज मिलता है, तो यह स्कैम हो सकता है. ऐसे मैसेज को अनदेखा करना और सावधानी बरतना जरूरी है. आगे जानिए कि आप कैसे पता कर सकते हैं कि ये स्कैम है…

अचानक आया मैसेज: अगर आपने हाल ही में कोई ऑर्डर नहीं किया है और आपको ऐसा मैसेज मिलता है, तो यह एक स्कैम हो सकता है.
संदिग्ध लिंक: सस्पीशियस या अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें.
अजीब सी भाषा: ग्रामर और भाषा में गलतियां या असामान्य भाषा भी स्कैम का संकेत हो सकती है.
जल्दी कार्रवाई का दबाव: स्कैम मैसेज आमतौर पर जल्दी कार्रवाई करने का दबाव डालते हैं, जैसे कि “तुरंत क्लिक करें” या “अभी संपर्क करें.”

पार्सल स्कैम से कैसे बचें

मैसेज को अनदेखा करें: किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें. ऐसे मैसेज को अनदेखा करना सबसे अच्छा होता है.
सीधे कंपनी से कॉन्टेक्ट करें: यदि आपको लगता है कि यह मैसेज सही हो सकता है, तो सीधे कूरियर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं या उनके आधिकारिक कस्टमर सर्विस नंबर पर कॉल करें.
अपना पर्सनल जानकारी शेयर न करें: कभी भी संदिग्ध वेबसाइट पर अपनी पर्सनल जानकारी या बैंक डिटेल्स शेयर न करें.
मैसेज की रिपोर्ट करें: अगर यह एक स्कैम मैसेज है, तो इसे अपने ईमेल या मैसेज ऐप के जरिए स्पैम या फिशिंग के रूप में रिपोर्ट करें.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *