Parenting Tips: आपकी यह 4 मिस्टेक्स कर देगी बच्चे को पढ़ाई से दूर, करने लगेगा वो उससे Hate

हर पेरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चे पढ़ लिखकर जीवन में सफलता प्राप्त करें। जिसकी शुरुवात बचपन से ही हो जाती है। जिसके चक्कर में अकसर मॉम्स हर समय बच्चे के पीछे दौड़ती रहती हैं। कभी होमवर्क पूरा करवाने के लिए, तो कभी लर्न करवाने के लिए। जो न सिर्फ पेरेंट्स के लिए हर रोज की मुसीबत बन जाता है, बल्कि बच्चे इस प्रेशर के चक्कर में कई बार पढ़ाई से हेट करना शुरू कर देते हैं।

ऐसी ही गलती अगर आप भी करती हैं तो हो जाएं सतर्क। इस संबंध में इंस्ट्राग्राम की एक रील में इमपरफेक्टबिजी मॉम व पेरेंटिंग कोच की रहेला तैएबी बताती हैं कि वो कौन सी गलतियां हैं, जिन्हें आप थोड़े से बदलाव करके अपने बच्चे को पढ़ाई के प्रति अट्रैक्ट कर सकते हैं।

पढ़ाई का कोई रूटीन नहीं

ब मन करा तब पढ़ाई के लिए अपने बच्चे को बैठा लिया। इससे बच्चे पढ़ाई से दूर भागने लगते हैं। उन्हें लगता है कि अभी तो खेलना शुरू किया था या फिर टीवी देखने लगे थे। और मम्मी को ऐसे समय में ही पढ़ाई की याद आती है। इससे बच्चे पढ़ाई के साथ साथ आप से भी हेट करना शुरू कर देते हैं।ऐसे में जरूरी है कि आज बच्चे की पढ़ाई का डेली का टाइम सेट करें। इससे आपके बच्चे को भी समझ आ जाएगा कि रोज शाम को 7 बजे पढ़ना ही है। इससे बच्चे स्कूल के टाइम टेबल की तरह घर का टाइम टेबल भी समझ पाएंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *