बच्चों की इन 5 समस्याओं को नहीं समझते पेरेंट्स, इन्हीं वजहों से बनती हैं दूरियां
कहते हैं कि कभी भी किसी के साथ उस तरह का व्यवहार न करें जैसा आप खुद के लिए नहीं चाहेंगे। बात करें पेरेंट्स की तो वह अक्सर भूल जाते हैं कि उन्हें अपने बच्चे के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए। कई मामलों में माता-पिता यह भूल जाते हैं। कई बार पेरेंट्स की कुछ गलतियों की वजह से पेरेंट्स और बच्चों के बीच एक दीवार खड़ी होने लगती है। यहां उन चीजों के बारे में बता रहे हैं। जो अक्सर माता पिता को समझनी चाहिए।
जेनरेशन में गैप- पेरेंट्स को यह समझना होगा कि समय काफी बदल चुका है और जेनरेशन चेंज को स्वीकारना जरूरी है। अगर आप बच्चे पर अपने विचार थोपेंगे तो बच्चे आपसे दूर होते जाएंगे।
बार-बार ना निकालें गलतियां- माता पिता को ये बात स्वीकारनी होगी की कोई रिश्ता परफेक्ट नहीं है। कोशिश करें कि हर वक्त बच्चों में बार- बार गलतियां ना निकालें।
प्राइवेसी ना देना- जैसे-जैसे बच्चे बड़े होते हैं उन्हें थोड़ी प्राइवेसी की जरुरत होती है। लेकिन अक्सर पेरेंट्स इन बातों को समझते नहीं है, इसी के साथ वह उन्हें हर वक्त रोकते टोकते रहते हैं। आपको इस बात को समझना होगा कि बच्चों में शारीरिक ही नहीं मानसिक बदलाव भी आता है।
खुद से दोस्त चुनना- कई माता पिता बच्चों पर अपना कंट्रोल रखना चाहते हैं। कई पेरेंट्स चाहते हैं कि उनकी मर्जी से ही बच्चे अपने दोस्तों को चुनें और उनके बताए समय पर ही दोस्तों से बात करें। हालांकि आपको समझना होगा कि फैमिली के साथ साथ उनके लिए दोस्तों का होना भी बहुत जरूरी है।