Paris Olympic: Aman Sehrawat फाइनल के लिए लड़ाई, यहां देखें लाइव

भारत के पहलवान अमन सहरावत ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक में 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग के क्वार्टरफाइनल में अल्बेनिया के जेलिमखान अबाकारोव को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली थी, उनकी इस जीत ने देश की गोल्ड मेडल की उम्मीदों को जगा दिया है. आज सेमीफाइनल में अमन के सामने जापान के वरीय रेई हिगुची रहेंगे. दोनों के बीच टक्कर नौ बजकर 45 मिनट पर होगी. इस लड़ाई का एक भी पल मिस नहीं करना चाहते तो यहां जानें कि आप इस मैच को लाइव कहां-कहां पर देख सकते हैं.
TV9 Bharatvarsh पर लाइव
अगर आप मैच की हर पल की खबर पर नजर रखना चाहते हैं तो टीवी9 भारतवर्ष की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं. आप लाइव पर क्लिक करके हर पर की जानकारी हासिल कर सकते हैं.
लाइव मैच देखें इन चैनल पर
अगर आप Aman Sehrawat की फाइनल कुश्ती का लाइव टेलीकास्ट देखना चाहते हैं तो Sports 18 1 HD/SD, Sports 18 2 HD/SD, VH1, MTV, Colors networks और Sports 18 3 HD/SD पर आएगा. आप इनमें से किसी भी चैनल पर गोल्ड मैडल के लिए इस लड़ाई को लाइव देख सकते हैं.
Aman Sehrawat के फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आप ओटीटी प्लेटफॉर्म Jio Cinema app और उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं. लाइव स्ट्रीम करके आप अमन की जीत के साक्षी बन सकेंगे. इस ऐतिहासिक पल को अपनी आंखो से देख सकेंगे.
एशियाई चैंपियनशिप के गोल्ड मेडलिस्ट
एशियाई चैंपियनशिप के गोल्ड मेडलिस्ट और ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले देश के एकमात्र पुरुष पहलवान अमन ने क्वार्टर फाइनल में अबाकारोव पर आसानी से जीत हासिल कर ली थी. अमन सहरावत ने अबाकारोव को (12-0) से हराकर सेमिफाइनल में जगह बनाई है. क्वार्टर फाइनल में धुंआधार प्रदर्शन दिखाने वाले और देश को गोल्ड का सपना दिखाने वाले अमन पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं. अब देखना ये है कि अमन का फाइनल मैच में गोल्ड मैडल के लिए कैसे प्रदर्शन रहेगा. क्या भारत में गोल्ड आएगा? इन सब सवालों के जवाब आपको ऊपर बताए गए प्लेटफॉर्म्स पर लाइव मैच देखने पर ही मिलेंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *