Paris Olympics 2024: भारतीय मूल के वो 5 खिलाड़ी जो भारत को मेडल जीतने से रोकेंगे

पेरिस ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई से होने वाला है. भारत ने 117 एथलीट्स का बड़ा दल पेरिस भेजा है. लेकिन आपको बता दें इन भारतीय एथलीट्स के अलावा फैंस की नजर भारतीय मूल के दूसरे एथलीट्स पर भी होगी जो भारत को ही मेडल जीतने से रोक सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कौन-कौन हैं वो? अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी राजीव राम भारतीय मूल के हैं. अमेरिका के डेनवर में जन्मे 40 साल के राजीव के माता पिता बेंगलुरू के रहने वाले थे. अमेरिका के लिये खेलते हुए राजीव ने चार पुरुष डबल्स और एक मिक्स्ड डबल्स ग्रैंडस्लैम जीता है. उन्होंने 2016 रियो ओलंपिक में वीनस विलियम्स के साथ मिक्स्ड बल्स खेला था. इस बार वो मेंस डबल्स में हिस्सा लेंगे.(PC-AFP)फ्रांस की टेबल टेनिस खिलाड़ी प्रिथिका पावडे पर भी फैंस की नजरें होंगी. प्रिथिका के पिता का जन्म पुडुच्चेरी में हुआ था. वो 2003 में शादी के बाद पेरिस जा बसे और एक साल बाद प्रिथिका का जन्म हुआ. खुद टेबल टेनिस खिलाड़ी रहे उनके पिता ने उन्हें इस खेल से रूबरू कराया. उन्होंने 16 साल की उम्र में टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लिया था. इस बार प्रिथिका महिला सिंगल्स , महिला डबल्स और मिश्रित डबल्स में खेलेंगी. (PC-INSTAGRAM)Veronicaअमेरिका के टेबल टेनिस खिलाड़ी कनक झा पर भी फैंस की नजरें होंगी. झा की मां करूणा मुंबई से और पिता अरूण कोलकाता और प्रयागराज से हैं. दोनों आईटी प्रोफेशनल्स हैं. झा ने कैलिफोर्निया में भारतीय कम्युनिटी सेंटर से टेबल टेनिस खेलना शुरू किया था. झा की मां ने उन्हें हिन्दी और जैन धर्म सीखने के लिये जैनशाला और हिंदशाला में डाला. 24 साल के झा चार बार अमेरिका के नेशनल चैम्पियन रह चुके हैं और पिछले दो ओलंपिक खेलों में उन्होंने अमेरिका का प्रतिनिधित्व किया था. झा ने यूथ ओलंपिक 2018 में पदक जीता था. वो पुरुष सिंगल्स में नजर आएंगे.(PC-INSTAGRAM)अमर धेसी कनाडा की ओर से कुश्ती के अखाड़े में नजर आएंगे. ब्रिटिश कोलंबिया के सर्रे में जन्मे अमरवीर के पिता बलबीर धेसी खुद ग्रीको रोमन पहलवान रह चुके हैं. पंजाब के जालंधर के संघवाल गांव से निकले बलबीर को पंजाब पुलिस में नौकरी भी मिल गई थी लेकिन बेहतर जिंदगी की तलाश में वह 1979 में कनाडा चले गए. अमर अपने पिता और बड़े भाई परमवीर के साथ कुश्ती खेलते थे. (PC-INSTAGRAM)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *