Paris Paralympics: कपिल परमार ने जूडो में जीता ब्रॉन्ज मेडल, पैरालंपिक में पहली बार हुआ ये कमाल
पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय एथलीट कपिल परमार ने जूडो में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. कपिल ने ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में ब्राजील के खिलाड़ी को सिर्फ 33 सेकेंड में हराते हुए ब्रॉन्ज अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही पैरालंपिक इतिहास में जूडो में मेडल जीतने वाले वो पहले भारतीय बन गए. भारत का 25वां मेल है और इसके साथ ही भारत ने पेरिस गेम्स के अपने मेडल लक्ष्य को हासिल कर लिया है. कपिल ने ब्राजील के एलिएल्टन डिओलिवियेरा को 10-0 से हराते हुए ये सफलता हासिल की. इन पैरालंपिक में भारत का ये 11वां ब्रॉन्ज मेडल है.
कपिल ने पुरुषों की 60 किलोग्राम J1 कैटेगरी में ये ब्रॉन्ज मेडल जीता है. बचपन में करंट लगने के कारण धीरे-धीरे कपिल की आंखों की रोशनी कम होने लग गई थी, जिसका असर अभी तक उनके जीवन पर दिखता है. ऐसे में बेहद कम नजर के बावजूद कपिल ने खुद को पैरालंपिक के लिए तैयार किया और आज ये ऐतिहासिक सफलता उनकी झोली में आ गई है.
(ये खबर अपडेट हो रही है)