Paris Paralympics 2024: इतना ऊंचा कूदे की नया इतिहास ही बन गया, निषाद कुमार की इस छलांग ने कराई भारत की ‘चांदी’
हिंदुस्तान में रात हो चुकी थी जब उधर निषाद कुमार नया इतिहास लिख रहे थे. पता नहीं कितनों ने उन्हें उस इतिहास को रचते देखा, लेकिन जिन लोगों ने भी देखा होगा उन्हें नींद बड़ी अच्छी आई होगी. जी हां. भारत के हाई जंपर निषाद कुमार ने पेरिस पैरालंपिक में जो किया है, उसका मजा कुछ ऐसा ही है. 25 साल के निषाद कुमार ने टोक्यो के बाद पेरिस में भी पैरालंपिक खेलों का सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ बैक टू बैक पैरालंपिक खेलों में भारत की चांदी कराने वाले वो सबसे युवा पारा-एथलीट बन गए हैं.
2.04 मीटर की छलांग से भारत की कराई ‘चांदी’
अब सवाल है कि निषाद कुमार ने ये सब किया कैसे? तो उन्होंने भारत की ‘चांदी’ पुरुषों की T47 हाई जंप इवेंट में कराई. इस स्पर्धा में अपनी 2.04 मीटर की छलांग ने निषाद कुमार ने पेरिस पैरालंपिक खेलों का सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इस तरह उन्होंने देश की झोली में 7वां मेडल डालने का काम किया.
जिसमें भारत के निषाद को सिल्वर, उसी में USA को गोल्ड
भारत के निषाद कुमार ने जिस इवेंट में सिल्वर मेडल जीता, उसी इवेंट का गोल्ड मेडल USA के रॉडरिक टाउनसेंड-रॉबर्ट्स के नाम रहा. अमेरिकी हाई जंपर ने 2.08 मीटर की छलांग लगाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. पैरालंपिक खेलों में USA के एथलीट का ये लगातार तीसरा गोल्ड है. निषाद ने हालांकि USA के हाई जंपर को पीछे छोड़ने की पूरी कोशिश की, पर उन्हें कामयाबी नहीं मिली और दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा.
निषाद की तरह राम पाल नहीं कर सके कमाल
मेंस T47 हाई जंप इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल NPA के जी.मर्गीव के नाम रहा, जिन्होंने पूरे 2 मीटर की छलांग लगाई. इसी स्पर्धा में निषाद कुमार के अलावा एक और भारतीय जंपर राम पाल ने भी हिस्सा लिया, मगर वो 1,95 मीटर से ज्यादा ऊंचा नहीं कूद सके. राम पाल 7वें स्थान पर रहे.
भारत ने अब तक जीते 7 मेडल
निषाद कुमार ने भारत के लिए 7वां मेडल जीता. निषाद की दिलाई सफलता के बाद भारत की झोली में अब 1 गोल्ड मेडल के अलावा 2 सिल्वर मेडल और 4 ब्रॉन्ज मेडल हो चुके हैं.