Parliament Live Updates: आज से संसद में बजट पर चर्चा, नहीं बोलेंगे राहुल गांधी

लोकसभा में आज से बजट पर चर्चा शुरू होगी. 20 घंटे का वक्त तय किया गया. कांग्रेस को चार घंटे का समय मिला है. वित्त मंत्री 30 जुलाई को जवाब देंगी. विपक्षी गठबंधन इंडिया के घटक दलों ने मंगलवार को फैसला किया कि वे केंद्रीय बजट में विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों के साथ किए गए भेदभाव और अन्याय के खिलाफ बुधवार को संसद के बाहर और भीतर अपना विरोध दर्ज कराएंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास 10 राजाजी मार्ग पर इंडियागठबंधन के घटक दलों के सदन में नेताओं की बैठक में यह निर्णय लिया गया. इस बैठक में खरगे के अलावा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता प्रमोद तिवारी, पार्टी महासचिव जयराम रमेश और केसी वेणुगोपाल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार, द्रमुक नेता टी आर बालू, शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत, तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन एवं कल्याण बनर्जी, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह एवं राघव चड्ढा और कई अन्य दलों के नेता शामिल थे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *