Parliament Monsoon Session Live: संसद का मानसून सत्र आज, वित्त मंत्री पेश करेंगी आर्थिक सर्वेक्षण, कल आएगा बजट
Monsoon Session 2024 Live Updates : संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीडिया को संबोधित करेंगे. सत्र के दौरान आर्थिक सर्वेक्षण और आम बजट पेश किए जाएंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज दोपहर 2:30 बजे संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. वहीं कल यानी मंगलवार को आम बजट पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री सीतारमण कल यानी मंगलवार को रिकॉर्ड सातवीं बार केंद्रीय बजट पेश करेंगी. सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं. विपक्षी दल नीट पेपर लीक, कांवड़ यात्रा पर नेम प्लेट का मुद्दा उठा सकता है. संसद का मानसून सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान 19 बैठकें होंगी. पढ़ें मानसून सत्र से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए पेज पर बने रहिए….