Parliament Monsoon Session Live: आज मानसून सत्र का पांचवां दिन, सेशन के हंगामेदार रहने के आसार
Parliament Monsoon Session 2024 live: संसद के मानसून सत्र का आज पांचवां दिन है. कल यानी गुरुवार को बजट पर चर्चा के दौरान दोनों सदनों में जबरदस्त हंगामा हुआ था. राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी नेताओं ने वॉकआउट भी किया. लोकसभा में पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और बीजेपी नेता रवनीत सिंह बिट्टू में जबदस्त बहस देखने को मिली. सदन में दोनों नेता एक दूसरे के आमने-सामने आ गए थे. बीच बचाव के लिए सांसदों को आगे आना पड़ा था. वहीं, राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने महंगाई के मुद्दे पर सरकार पर हमला किया. चड्ढा ने कहा कि भारत में टैक्स इंग्लैंड की तरह लिया जाता है, पर सेवाएं सोमालिया जैसी दी जाती हैं. आज भी संसद में हंगामे के आसार हैं. पार्लियामेंट से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए इस पेज पर बने रहें…