अयोध्या धाम स्टेशन पर यात्री पाएंगे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, मिलेगी ये सर्विस
पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। स्टेशन पर यात्रियों एवं रेलकर्मियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा अन्य सुविधाओं से स्टेशन को लैस किया जाएग। हालांकि अभी प्रथम चरण का ही कार्य पूरा होने की कगार पर है, लेकिन तब तीनों चरण का कार्य पूरा होगा उसके बाद यात्री को स्टेशन पर किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।
रामनगरी अयोध्या धाम को पीएम मोदी ने शनिवार को यात्रियों को समर्पित कर दिया है। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के लोकार्पण के बाद अब यात्री सुविधाओं से लैस किया जाएगा। प्रथम फेज के तहत 240 करोड़ की लागत से नए स्टेशन भवन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। हालांकि यात्रियों को तमाम सुविधाओं से आच्छादित करने के लिए पीएम मोदी ने स्टेशन का लोकार्पण कर दिया है, लेकिन अभी स्टेशन को पूर्ण विकसित स्वरूप नहीं मिल सका है, क्योंकि रेलवे स्टेशन का तीन चरणों में निर्माण व अन्य सुविधाओं से लैस करके फाइनल टच दिया जाएगा।
जिसके तहत स्टेशन पर यात्रियों के मेडिकल चेकअप की सुविधा होगी। जिसके लिए चिकित्सकों व अन्य संसाधनों की व्यवस्था जल्द ही करने की बात कही जा रही है। इसके अलावा स्टेशन पर शिशु देखभाल केंद्र भी स्थापित होगा। यहां यात्री अपने दूध पीते बच्चों को किसी भी तरह का मेडिकल चेकअप करा सकेंगे। यात्री को किसी भी तरह से यात्रा के दौरान चोट लगने पर या फिर किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ जाता है तो स्टेशन स्थित सिक रूम में फर्स्ट एड और मेडिकल अटेंशन की सुविधा होगी।
पहले मंजिल पर यात्रियों को मिलेंगी यह सुविधाएं
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के पहली मंजिल पर यात्रियों को क्लाक रूम, फूड प्लाजा, वेटिंग हॉल्स, स्टेयरकेस, एस्केलेटर्स, लिफ्ट और टॉयलेट्स के साथ कई सुविधाएं दी जाएंगी। मिडिल फ्लोर पर रिटायरिंग रूम, लेडीज डॉर्मेटरी, एसी रिटायरिंग रूम, जेंट्स डॉर्मेटरी, स्टेयरकेस, रिलीविंग स्टाफ के लिए लॉजिंग रूम, स्टेशन मास्टर व महिला स्टाफ का रूम बनाया गया है।