Passport: लटक गई है पासपोर्ट फाइल? तुरंत पहुंचें गाजियाबाद ऑफिस, मिल रही वॉक इन अपॉइंटमेंट
पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए अच्छी खबर है. अगर आपके पासपोर्ट की फाइल भी किन्हीं कारणों से सरकारी दफ्तर में लटकी हुई है और पूछताछ के लिए भी आपको अपॉइंटमेंट नहीं मिल पा रही थी तो अब आपकी परेशानी का हल निकल सकता है. गाजियाबाद स्थित रीजनल पासपोर्ट ऑफिस में लंबित फाइलों को तत्काल प्रभाव से निपटाया जा रहा है. दफ्तर में पेंडिंग फाइलों वाले आवेदकों के लिए तुरंत वॉक इन अपॉइंटमेंट की सुविधा शुरू की गई है.
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, गाजियाबाद में पासपोर्ट की पेंडिंग फाइलों को कम से कम करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है. आवेदकों की पेंडिंग फाइलों के निस्तारण के लिए सोशल मीडिया, ईमेल आदि के माध्यम से जानकारी दी जा रही है. जिन आवेदकों के पास पूछताछ के लिए अपॉइंटमेंट नहीं है, उन्हें तुरंत वॉक इन अपॉइंटमेंट देते हुए उनकी समस्या को हल किया जा रहा है. ऐसे में आवेदक कार्यालय पहुंचकर तुरंत अपॉइंटमेंट लेकर अपने रुके पड़े पासपोर्ट को जल्द से जल्द हासिल कर सकते हैं.
हाल ही में रीजनल पासपोर्ट ऑफिस गाजियाबाद की कमान संभालने वाले आईएफएस अनुज स्वरूप ने नए साल में बेहतर सेवा के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की. जिसमें लोगों तक पासपोर्ट को लेकर सही जानकारी पहुंचाने और उनकी समस्याओं को हल करने के लिए कार्यालय के ट्विटर यानि एक्स पेज से जुड़ी टीम बनाई है, जिसमें विभूति भूषण, आस्था शर्मा, उत्कर्ष मिश्रा और शाहबाज अहमद को लगाया गया है.