Pathaan: शाहरुख खान की ‘पठान’ के गाने ‘झूमे जो पठान’ ने रचा इतिहास, यूट्यूब पर 100 करोड़ बार देखा गया

Shah Rukh Khan और उनकी फिल्में एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ती हुई नजर आ रही हैं. पिछले साल जब शाहरुख ‘पठान’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर आए, तो उनकी वापसी ने इंडस्ट्री को ही हिलाकर रख दिया. एक्टर की फिल्म ने सीधा 1000 करोड़ का छप्परफाड़ बिजनेस कर मेकर्स को मालामाल कर दिया. साल 2023 शाहरुख के लिए बेहद खास साबित हुआ. ‘पठान’ के बाद उन्होंने 1100 करोड़ी ‘जवान’ भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज की थी. इसी बीच शाहरुख ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है.
दरअसल 2023 के सबसे ट्रेंडिंग गानों में से एक, पिछले साल की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘झूमे जो पठान’ ने यूट्यूब पर एक बिलियन व्यूज यानी इसे 100 करोड़ बार देखा जा चुका है. शाहरुख की फिल्म का ये दूसरा गाना है जिसने इस बड़ी अचीवमेंट को हासिल किया है. अरिजीत सिंह, सुकृति कक्कड़, विशाल और शेखर ने इस गाने को गाया और कंपोज किया है. शाहरुख की ‘पठान’ का गाना ‘झूमे जो पठान’ 22 दिसंबर 2022 को यशराज फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. जबकि फिल्म जनवरी साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
शाहरुख के गानों ने रचा इतिहास
‘झूमे जो पठान’ के रिलीज होते ही ये सोशल मीडिया से लेकर चार्टबस्टर तक पर ट्रेंड करने लगा था. सितारों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स ने इस गाने पर खूब रील्स भी बनाई थीं. गाने में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिली थी. बॉस्को सीजर ने इस गाने को कोरियोग्राफ किया है. ये शाहरुख खान का दूसरा गाना है एक अरब बार देखा गया है. इससे पहले शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ का गाना ‘तुझमें रब दिखता है’ को 100 करोड़ बार देखा गया था.

वहीं अगर ओवरऑल बात की जाए तो ये ‘झूमे जो पठान’ यूट्यूब पर 1 बिलियन व्यूज पाने वाला 21वां इंडियन म्यूजिक वीडियो है. वहीं हनुमान चालीसा 4 बिलियन से अधिक व्यूज के साथ सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो बना हुआ है. ये यूट्यूब पर 2+ बिलियन व्यूज वाला इकलौता इंडियन वीडियो है. शाहरुख खान की ‘पठान’ को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था और इसे यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था. शाहरुख-दीपिका के अलावा जॉन अब्राहम ने पिक्चर में विलेन का रोल निभाया था. हिंदी सिनेमा के इतिहास में ‘पठान’ दुनियाभर 1000 करोड़ की कमाई करने वाली दूसरी फिल्म है.
शाहरुख खान के नाम कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड शामिल हैं. उनकी फिल्म ‘जवान’ हिंदी सिनेमा की भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इतना ही नहीं शाहरुख खान की आने वाली फिल्मों पर करोड़ों का दांव लगा है. माना जा रहा है कि ‘टाइगर वर्सेज पठान’ और ‘किंग’ के जरिए शाहरुख अपना भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *