Pathum Nissanka Century: पाथुम निसांका ने ठोका ऐतिहासिक शतक, श्रीलंका के इतिहास में पहली बार दिखी ऐसी बैटिंग

श्रीलंका के ओपनर पाथुम निसांका ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में शानदार शतक जड़ा. निसांका ने दूसरी पारी में सिर्फ 107 गेंदों में शतक लगाया. निसांका का ये शतक ऐतिहासिक है क्योंकि पहली बार किसी श्रीलंकाई बल्लेबाज ने इंग्लैंड में चौथी पारी में शतक ठोका है. दिलचस्प बात ये है कि पाथुम निसांका को पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका ही नहीं मिला था और लॉर्ड्स टेस्ट में जब वो प्लेइंग इलेवन में आए तो वो दोनों पारियों में मिलाकर 26 रन बना सके लेकिन ओवल में इस खिलाड़ी ने पहली पारी में अर्धशतक और दूसरी पारी में शानदार दोहरा शतक जमा दिया. पाथुम निसांका के इस शतक के दम पर श्रीलंका ने इंग्लैंड को हरा भी दिया.
श्रीलंका की जीत
निसांका की शानदार शतकीय पारी ने इंग्लैंड को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कमाल की बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की ओर से मिले 220 रनों के लक्ष्य को आसानी से भेद दिया. इंग्लैंड के खिलाफ चौथी पारी में स्कोर चेज़ करना जरा भी आसान नहीं होता लेकिन पाथुम निसांका की स्पेशल पारी अंग्रेजों पर भारी पड़ी.

Pathum Nissanka raises his bat for a magnificent second Test century!
What a knock! #pathumnissanka #SLvENG pic.twitter.com/8ISVosrjAF
— Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) September 9, 2024

पाथुम निसांका स्पेशल लिस्ट में शामिल
पाथुम निसांका श्रीलंका के 8वें ओपनर हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सेंचुरी लगाई. सनथ जयसूर्या, तिलकरत्ने दिलशान, सिदाथ वेट्टीमुनी, मरवन अटापट्टू ने ये कारनामा किया. रसेल आर्नोल्ड, अमाल सिल्वा और अब पाथुम निसांका ने इंग्लैंड में उसके खिलाफ टेस्ट सेंचुरी लगाई है. पाथुम निसांका ने सिर्फ रन ही नहीं बनाए बल्कि उन्होंने बेहतरीन साझेदारियां भी की. दिमुथ करुणारत्ने के साथ 39 रनों की साझेदारी की. इसके बाद उन्होंने कुसल मेंडिस के साथ 69 रन जोड़े. अंत में इस खिलाड़ी ने मैथ्यूज के साथ मिलकर 111 रनों की अजेय साझेदारी कर टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी. पाथुम निसांका अंत तक नाबाद रहे, उन्होंने 124 गेंदों में 127 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 2 छक्के, 14 चौके लगाए.
सिर्फ 11 ही टेस्ट खेले हैं निसांका
पाथुम निसांका की बल्लेबाजी तकनीक कमाल है और इसकी काफी तारीफ होती है लेकिन हैरानी की बात है कि ये खिलाड़ी अबतक 11 ही टेस्ट मैच खेला है. निसांका का इन मैचों में प्रदर्शन भी अच्छा रहा है. उन्होंने अबतक 11 टेस्ट में 44.11 की औसत से 750 रन बनाए हैं. निसांका टेस्ट में 2 शतक और 6 अर्धशतक लगा चुके हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *