पेमेंट-सर्विस के लिए NHAI ने 9 बैंकों को नॉमिनेट किया:247 टोल स्टेशनों पर पेटीएम पेमेंट्स बैंक की जगह लेंगे ये बैंक

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 247 टोल स्टेशनों पर पेमेंट सर्विस प्रोवाइड करने के लिए HDFC, ICICI और एक्सिस बैंक सहित 9 बैंकों को नॉमिनेट किया है। इन टोल स्टेशनों पर पेटीएम पेमेंट्स बैंक अधिग्रहणकर्ता (एक्वायर्र) है, जिसकी जगह ये बैंक लेंगे।

इससे पहले NHAI की बॉडी इंडियन हाइवे मैनेजमेंट कंपनी (IHMCL) ने पेटीएम पेमेंट बैंक को अपने रजिस्टर्ड बैंकों की लिस्ट से हटा दिया है। इसके बाद अब पेटीएम नया फास्टैग इश्यू नहीं कर पाएगा।

RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगाए हैं प्रतिबंध

31 जनवरी को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सर्कुलर जारी करते हुए कहा था कि 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक के अकाउंट में पैसा जमा नहीं किया जा सकेगा। इस बैंक के जरिए वॉलेट, प्रीपेड सर्विसेज, फास्टैग और दूसरी सर्विसेज में पैसा नहीं डाला जा सकेगा। हालांकि, बीते दिन 16 फरवरी को RBI ने इस डेडलाइन को 15 मार्च तक बढ़ा दिया है।

RBI ने प्रूडेंशियल रेगुलेशन यानी नियमों का लंबे समय तक अनुपालन न करने का हवाला देते हुए पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बड़े बिजनेस रिस्ट्रिक्शंस यानी प्रतिबंध लगाए हैं। RBI को पेटीएम की KYC में बड़ी अनियमितताएं मिली थी, जिससे ग्राहक सीरियस रिस्क में आ गए थे।

पेटीएम ने लाखों ग्राहकों की KYC नहीं की थी। लाखों अकाउंट का पैन वैलिडेशन नहीं हुआ था। मल्टीपल कस्टमर्स के लिए सिंगल पैन का इस्तेमाल हो रहा था। कई मौकों पर RBI को बैंक की ओर से गलत जानकारी भी दी गई। आरबीआई को बड़ी संख्या में निष्क्रिय खाते भी मिले थे।

टोल कलेक्शन में पेटीएम का 14% कंट्रीब्यूशन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पेटीएम पेमेंट्स बैंक का टोल कलेक्शन में 14% कंट्रीब्यूशन है। वह 247 टोल स्टेशनों पर रोजाना औसतन 190 करोड़ रुपए कलेक्ट करता है। NHAI टोल स्टेशन पर अधिग्रहणकर्ता बैंक को सर्विस प्रोवाइड करने के लिए डेली कलेक्शन का 0.13% पेमेंट करता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *