Paytm FASTag: इन दो तरीकों से मिनटों में बंद करा सकते हैं अपना फास्टैग
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को अपना ऑपरेशन बंद करने के लिए कहा है। पहले आदेश जारी किया गया कि इसकी सभी सर्विस को 29 फरवरी के बाद से बंद कर दिया जाएगा, जिसमें नया अकाउंट खोलने, पैसा जमा कराने, नया FASTag खरीदने सहित कई अन्य ऑपरेशन शामिल हैं। हालांकि, अब इस समयसीमा को बढ़ा कर 15 मार्च कर दिया गया है। RBI का कहना है कि 15 मार्च के बाद किसी भी कस्टमर अकाउंट, प्रीपेड डिवाइस, वॉलेट, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड आदि में डिपोजिट या क्रेडिट लेनदेन या टॉप अप की अनुमति नहीं दी जाएगी।
अब, ऐसे में यदि किसी व्यक्ति का FASTag Paytm Payments Bank (PPBL) द्वारा जारी किया गया है, तो उसे क्या करना चाहिए? बता दें कि RBI की गाइडलाइन्स के अनुसार, PPBL द्वारा जारी FASTag को 15 मार्च तक इस्तेमाल किया जा सकता है, क्योंकि तय समयसीमा तक यूजर्स कार्ड में मौजूद बैलेंस को इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन इसके बाद यूजर्स अपने FASTag में टॉप-अप (रिचार्ज) नहीं कर सकते हैं, जिसके मतलब यह हुआ कि वे बैलेंस के खत्म होने के बाद उसे इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
अब यदि इन यूजर्स में आप भी आते हैं और अपने PPBL FASTag को पूरी तरह से बंद कराना चाहते हैं, तो हम आपको यहां ऐसा करने का आसान तरीका बता रहे हैं। यह भी बता दें कि फास्टैग को बंद कराने पर आपका सिक्योरिटी डिपोजिट और बैलेंस एक हफ्ते के भीतर रिफंड कर दिया जाएगा। चलिए Paytm FASTag को स्थाई रूप से बंद करने का तरीका जानते हैं।