Paytm, PhonePe से आगे निकली Mobikwik, पहली बार आई मुनाफे में, जल्द लॉन्च होगा IPO

MobiKwik Earn Profit Before IPO : स्टार्टअप सेक्टर में इन दिनों बड़ा भूचाल आया हुआ है. एक तरफ ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ को मार्केट का जबरदस्त रिस्पांस मिला है. कंपनी के घाटे में काफी कमी आई है. वहीं आईपीओ लाने की तैयारी कर रही फिनटेक स्टार्टअप मोबिक्विक ने पहली बार प्रॉफिट दर्ज किया है. ये ठीक वैसा ही है जैसा आईपीओ की तैयारियों में जुटी एक और स्टार्टअप कंपनी ओयो रूम्स के साथ हुआ है. वहीं मोबिक्विक फिनटेक सेक्टर की पहली स्टार्टअप कंपनी बन गई है जिसने मुनाफा कमाया है.
मोबिक्विक ने मंगलवार को जानकारी दी कि वित्त वर्ष 2023-24 में उसने 14.08 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है. कंपनी की स्थापना के बाद से ये पहली बार है जब उसे मुनाफा हुआ है. मार्केट में मोबिक्विक का कॉम्प्टीशन पेटीएम और फोनपे जैसी फिनटेक कंपनियों के साथ है. इन कंपनियों को अब भी प्रॉफिट में आने का इंतजार है. वित्त वर्ष 2022-23 में मोबिक्विक को 83.81 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था.
घाटे से उबरकर मुनाफे में आना खुशी की बात
कंपनी के प्रॉफिट में आने पर मोबिक्विक की को-फाउंडर उपासना टाकू ने खुशी जाहिर की है. उनका कहना है कि हमें घाटे से उबरकर मुनाफे में आने की खुशी है. हमने अपने प्लेटफॉर्म पर बहुत ही दिलचस्प इनोवेटिव प्रोडक्ट पेश किए हैं. मशीन लर्निंग और डेटा का इस्तेमाल करके हमने बेहतर सेल्स दर्ज की है, जिसकी वजह से हमने मुनाफा कमाया है.
उन्होंने बताया कि मोबिक्विक का नॉन-पेमेंट बिजनेस बढ़ा है और इसका रेवेन्यू टोटल रेवेन्यू में 50 प्रतिशत से थोड़ा ही अधिक है. इसका मतलब साफ है कि कंपनी अपने एक्टिव यूजर्स और मर्चेंट्स को एक या उससे अधिक फाइनेंशियल प्रोडक्ट की सर्विस देने में सफल रही है. कंपनी की टोटल इनकम 58.67% बढ़ी है और ये 890.32 करोड़ रुपए रही है.
कब आएगा कंपनी का आईपीओ?
मोबिक्विक के आईपीओ से जुड़े सवाल पर उपासना टाकू का कहना है कि वह अपना ड्राफ्ट प्रोसपेक्टस पहले ही डाल चुकी है. उसे सेबी से अनुमति मिलने का इंतजार है. कंपनी को जैसे ही मंजूरी मिलेगी वह अपना आईपीओ भी लाएगी और शेयर की जल्द से जल्द लिस्टिंग भी कराएगी. पेटीएम का वॉलेट बिजनेस बंद होने के बाद अब इस सेगमेंट में कंपनी मार्केट लीडर बन गई है. जुलाई 2024 तक कंपनी के पास 15.7 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स और 40 लाख मर्चेंट्स हैं.
Oyo ने भी कमाया तगड़ा मुनाफा
रितेश अग्रवाल की स्टार्टअप कंपनी ओयो ने भी 2023-24 में पहली बार मुनाफा कमाया है. कंपनी का लाभ 229 करोड़ रुपए रहा है. कंपनी का रिजल्ट उसके अनुमान से बेहतर रहा है. उसे 2023-24 में 100 करोड़ रुपए के प्रॉफिट की उम्मीद थी. कंपनी के मुनाफे में आने की खबर उस समय आई है, जब वह बहुत जल्द 8,430 करोड़ रुपए का आईपीओ लाकर शेयर बाजार में एंट्री लेने जा रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *