Paytm के शेयर में फिर लगा 5% का अपर सर्किट… क्या विदेश से आई इस खबर का है असर?

फिनटेक फर्म पेटीएम (Paytm) के शेयर में तेजी का सिलसिला जारी है और इसे खरीदने के लिए होड़ लगी नजर आ रही है. बीते दो दिनों से लगातार Paytm Share में अपर सर्किट लग रहा है. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 Communication का स्टॉक शेयर बाजार की शुरुआत के साथ ही 5% उछल गया. शेयर में जारी तेजी के चलते कंपनी के मार्केट कैप में भी उछाल आया है. वहीं दूसरी ओर विदेशी ब्रोकरेज Bernstein ने इसे नया टारगेट प्राइस दिया है.

बाजार खुलते ही 5% का अपर सर्किट

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा ऑनलाइन पेमेंट सर्विस देने वाली कंपनी पेटीएम की बैंकिंग शाखा पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) की सेवाओं पर बैन लगाने के आदेश के बाद से इसकी पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन बीते दो दिन से One97 Share में लगातार अपर सर्किट लग रहा है. बीते कारोबारी दिन सोमवार को ये 5 फीसदी उछला था, तो वहीं मंगलवार को शेयर बाजार (Stock Market) की धीमी शुरुआत के बीच पेटीएम का शेयर फिर 5% चढ़ गया और 376.25 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.

शेयर में तेजी से उछला मार्केट कैप

पेटीएम स्टॉक में फिर से आई तेजी (Paytm Share Rise) का असर कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन पर भी पड़ रहा है और ये दो दिनों में बढ़कर 23900 करोड़ रुपये के लेवल पर पहुंच गया है. गौरतलब है कि RBI ने बीते 31 जनवरी को एक आदेश जारी करते हुए पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सेवाओं पर बैन लगाने की बात कही थी, जो पहले 29 फरवरी से लागू होने वाला था, लेकिन बीते हफ्ते इस डेडलाइन को आगे बढ़ाकर 15 मार्च 2024 कर दिया गया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *