पेनी स्टॉक ने 1 साल में दिया 1000% का रिटर्न, ₹12 का शेयर ₹150 के पार, आज अपर सर्किट पर शेयर
पेनी स्टॉक सीनिक एक्सपोर्ट्स (Ceenik Exports) के शेयरों की कीमतों में पिछले एक साल के दौरान 1096 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। जनवरी 2023 में कंपनी के शेयरों का भाव 12.35 रुपये से बढ़कर 150.60 रुपये तक पहुंच गया। आज यानी शनिवार को कंपनी के शेयरों में 2 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया है
अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले 10,000 रुपये का दांव कंपनी के शेयरों (share bazar) में लगाया होगा तो उसका रिटर्न बढ़कर 1.19 लाख रुपये हो गया होगा। बता दें, कंपनी के शेयर 17 जनवरी से अपर सर्किट पर हैं।
1 साल में 1000% से अधिक का रिटर्न
शनिवार की सुबह कंपनी के शेयर 150.60 रुपये के स्तर पर था। अपने 52 वीक लो लेवल 9.76 रुपये (अप्रैल 2023) से अबतक कंपनी के शेयरों में 1413 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बता दें, जनवरी में ही कंपनी के शेयरों में 34 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
अगस्त से अबतक 1118% की तेजी
अगस्त 2023 से अबतक जनवरी 2024 तक कंपनी के शेयरों का भाव 1118 प्रतिशत की तेजी आई है। बता दें, सितंबर के महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 103.50 प्रतिशत बढ़ा है। नवंबर में पोजीशनल निवेशकों को 51 प्रतिशत का फायदा हुआ है।
बीते तीन साल में कंपनी के पोजीशनल निवेशकों को 1872 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले 5 साल में पेनी स्टॉक का भाव 1767 प्रतिशत की तेजी आई है। बता दें, कंपनी की स्थापना 1995 में हुई थी।