इस 7-सीटर कार को लोग आंख बंद करके खरीद रहे! ये हो गई महंगी; इसकी डिमांड बोलेरो, इनोवा, फॉर्च्यूनर से ज्यादा
मारुति की पॉपुलर और देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर कार अर्टिगा की नई कीमतें सामने आ गई हैं। कंपनी ने इस कार के सभी वैरिएंट की कीमतों में 5000 रुपए की बढ़ोतरी की है। ऐसे में इस कार की नई कीमतें अब 8,69,000 रुपए हो गई है। ये LXI (O) की कीमत है। पहले इसकी कीमत 8,64,000 रुपए थी। यानी अब ग्राहकों को इसके लिए 5,000 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे। कंपनी ने इसके मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ CNG मॉडल की कीमतों में भी इजाफा किया है।
बता दें कि मारुति अर्टिगा ने अपने सेगमेंट में कई प्रीमियम मॉडल जैसे, महिंद्रा स्कॉर्पियो, महिंद्रा बोलेरो, किआ कैरेंस, महिंद्रा XUV700, टोयोटा फॉर्च्यूनर, मारुति सुजुकी XL6, रेनो ट्राइबर, हुंडई अल्काजार और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा पर भी भारी पड़ती है। चलिए सबसे पहले आपको अर्टिगा के सभी वैरिएंट की कीमतें दिखाते हैं।
अर्टिगा की कीमतों की बात करें तो LXI (O) की पुरानी कीमत 8,64,000 रुपए से बढ़कर 8,69,000 रुपए, VXI (O) की कीमत 9,78,000 रुपए से बढ़कर 9,83,000 रुपए, ZXI (O) की कीमत 10,88,000 रुपए स बढ़कर 10,93,000 रुपए, ZXI Plus की कीमत 11,58,000 रुपए से बढ़कर 11,63,000 रुपए हो चुकी है। इसके ऑटोमैटिक वैरिएंट के VXI की कीमत 11,28,000 रुपए से बढ़कर 11,23,000 रुपए, ZXI की कीमत 12,38,000 रुपए से बढ़कर 12,33,000 रुपए और ZXI Plus की कीमत 13,08,000 रुपए से बढ़कर 13,03,000 रुपए हो गई है। अर्टिगा के VXI (O) CNG की कीमत 10,73,000 रुपए से बढ़कर 10,78,000 रुपए और ZXI (O) CNG की कीमत 11,83,000 रुपए से बढ़कर 11,88,000 रुपए हो गई है।
मारुति अर्टिगा का इंजन
इस किफायती MPV में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103PS और 137Nm जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको CNG का ऑप्शन भी मिलता है। इसका पेट्रोल मॉडल 20.51 kmpl का माइलेज देता है। वहीं, CNG वैरिएंट का माइलेज 26.11 km/kg है। इसमें पैडल शिफ्टर्स, ऑटो हेडलाइट्स, ऑटो एयर कंडीशन, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
मारुति अर्टिगा के फीचर्स
2023 अर्टिगा में 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट के बजाय 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें सुजुकी की स्मार्टप्ले प्रो टेक्नोलॉजी दी है जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कनेक्टेड कार फीचर्स में गाड़ी की ट्रैकिंग, टो अवे अलर्ट और ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, ओवर-स्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फंक्शन शामिल हैं। इसमें 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा दिया है।