बंदरगाह की बनावट देख दंग रह जाते हैं लोग, इंजीनियरिंग का चमत्कार है ये जगह
आज के समय में भले ही विज्ञान की मदद से हम नामुमकिन से लगने वाले काम को मुमकिन कर सकते हैं. अगर आपको ऐसा लगता है कि विज्ञान ने हाल-फिलहाल में इतनी तरक्की की है तो आप गलत है. दुनिया में इंजीनिरिंग के ऐसे कई उदाहरण आपको देखने को मिल जाएंगे, जिन्हें देखकर आप चौंक जाएंगे. हाल के दिनों में इंजीनियरिंग का ऐसा ही चमत्कार कहा जाने वाला बंदरगाह लोगों के बीच चर्चा में है. जिसे देखने के बाद यकीनन आज के वैज्ञानिक भी चौंक जाएंगे क्योंकि ये पूरी तरीके से समुद्र और आकाश के बीच लटका हुआ है.
यहां बात हो रही है पोर्टो फ्लाविया इटली के सार्डिनिया के बारे में, जिसका निर्माण 1923-24 में हुआ था. ये पोर्ट समुद्र से 50 मीटर ऊपर एक चट्टान पर स्थित है. जिसकी बनावट देख लोग हैरान रह जाते हैं. lonelyplanet.com में इस बंदरगाह को लेकर कहा गया है कि ये भव्य इमारत Pan di Zucchero पहाड़ पर स्थित है. जिसके भीतर 600 मीटर लंबी दो सुरंगें भी हैं. इसका इस्तेमाल मसुआ खदानों में से जस्ता और सीसा अयस्कों को मालवाहक जहाजों में लोड करने के लिए किया जाता था. बता दें कि ये बंदरगाह 1960 के दशक तक चालू था.
यहां देखिए वीडियो
Porto Flavia in Italy, built halfway up a cliff face in 1924, the opening went directly into the Masua mines full of zinc and lead ores. From here workers could lower ore down from the cliff into cargo ships waiting below
📹 IG t4_pumba
— The Best Things (@best_the01) January 8, 2024
हालांकि समय के साथ ये अब पूरी तरीके से बंद हो चुका है और अब ये एक टूरिस्ट प्लेस बन चुका है. जिसे देखने हर साल लाखों लोग आते हैं. वे इसकी अद्भुत बनावट को देखकर दंग रह जाते हैं. अब इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि चारों ओर दूर-दूर तक फैला नीला और फिरोजा रंग का पानी मौजूद है. जो किसी के भी मन को आसानी से मोह सकता है. यहां तक पहुंचने के लिए पर्यटक नावों का इस्तेमाल करते हैं.
पोर्टो फ्लाविया दुनिया में अद्भुत बंदरगाह है. इस जगह के बारे में कुछ लोग कहते हैं कि यह दुनिया की सबसे खूबसूरत खदान है. इसकी खूबसूरती का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि ये यूनेस्को द्वारा संरक्षित पर्यटक स्थल है. इस वीडियो को एक्स पर @best_the01 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में बताया गया है कि ये इटली में पोर्टा फ्लाविया 1924 में एक चट्टान के भीतर बनाया गया था. वीडियो को अब तक सैकडों लोग देख चुके हैं.