दिल्ली-नोएडा जाने वाले लोग घर से निकलने से पहले पढ़ लें पुलिस की एडवाइजरी, किसानों के विरोध मार्च से पहले कई जगह जाम

आज किसानों के विरोध मार्च को देखते हुए पुलिस ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। किसानों ने अपनी मांगों को लेकर आज संसद की ओर मार्च करने का ऐलान किया है.

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को इकट्ठा होने से रोकने के लिए नोएडा में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंध भी लगाया है।

प्रदर्शनकारी किसानों ने संसद की ओर अपने नियोजित विरोध मार्च से पहले गुरुवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के शुरुआती बिंदु महामाया फ्लाईओवर के पास इकट्ठा होने की घोषणा की है।

नोएडा पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी सभा के कारण यातायात जाम की आशंका को देखते हुए, नोएडा पुलिस ने यात्रियों के लिए एक सलाह जारी की है। पुलिस दिशानिर्देशों के अनुसार, गुरुवार को सुबह 7 बजे से रात 10.30 बजे तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भारी और बहुत भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। हालांकि, दुग्ध उत्पाद, एलपीजी, पेट्रोलियम उत्पाद जैसी आवश्यक वस्तुओं का परिवहन करने वाले वाहनों और सरकारी वाहनों को चलने की अनुमति होगी। यातायात विभाग ने जनता को दादरी, तिलपता, सूरजपुर, सिरसा, रामपुर-फतेहपुर और ग्रेटर नोएडा के अन्य मार्गों पर डायवर्जन के बारे में सावधान किया है।जनता से यातायात संबंधी जानकारी और अन्य सहायता के लिए यातायात पुलिस के हेल्पलाइन नंबर- 9971009001 पर कॉल करने के लिए कहा गया है।

इन रूट को किया गया डायवर्ट

गोलचक्कर चौक सैक्टर-15 से सैक्टर-06 चौकी चौक तक तथा संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक तक मार्ग बंद -गोलचक्कर चौक सैक्टर-15, रजनीगंधा चौक, सैक्टर-06 चौकी चौक, झुण्डपुरा चौक, सैक्टर-8/10/11/12 चौक, हरौला चौक से यातायात डायवर्जन -गोलचक्कर चौक सैक्टर-15 से संदीप पेपर मिल चौक होकर झुण्डपुरा चौक की ओर जाने वाला यातायात गोलचक्कर चौक सैक्टर-15 से रजनीगंधा चौक होकर जाएं -संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक होकर जाने वाला यातायात रोहन मोटर्स तिराहा, आईजीएल चौक सैक्टर-01 से गोलचक्कर चौक और अशोक नगर होकर जा सकते हैं -हरौला चौक से संदीप पेपर मिल चौक की जाने वाला यातायात हरौला चौक से सैक्टर-16 मार्किट कट होकर जा सकता है -नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से से डीएनडी होकर दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात को चिल्ला रेड लाइट से भेजा जाएगा -नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से चिल्ला रेड लाईट होकर दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात डीएनडी से जाएगा

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *