लोग कहते थे ‘खटारा’, आज इस कंपनी की गाड़ी लाइन लगाकर खरीद रहे लोग
देश में मारुति सुजुकी को सबसे बड़ी कार निर्माता के रूप में जाना जाता है. कंपनी हैचबैक और कॉम्पैक्ट एसयूवी से लेकर सेडान और 7-सीटर प्रीमियम एमपीवी कारें बनाती है.
पिछले कई दशकों से हर सेगमेंट में मारुति की कारों का दबदबा रहा है. बिक्री के आंकड़ों को देखें तो हर महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों में अधिकतर मारुति की कारें ही होती हैं, लेकिन अगर अपनी कैटेगरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के बारे में तो इसमें एक कंपनी मारुति सुजुकी के दांत खट्टे करते नजर आ रही है. कुछ साल पहले लोग इस कंपनी की कारों को सड़क पर देखकर खटारा कहते थे, लेकिन आज ये कंपनी अपनी मजबूत कारों और एडवांस तकनीक के बदौलत मारुति सुजुकी और हुंडई जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है.
दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं टाटा मोटर्स की जो इन दिनों कुछ कार सेगमेंट में मारुति से लोहा ले रही है. जी हां, भले ही मारुति सबसे ज्यादा हैचबैक कारें बेच रही हो लेकिन एसयूवी की बिक्री के मामले में टाटा मोटर्स ने मारुति को पीछे छोड़ दिया है. टाटा की पंच और नेक्सॉन एसयूवी कुछ महीनों से लगातार बढ़िया प्रदर्शन दे रही हैं.