Perfume Day 2024: जानें आखिर क्यों प्यार करने वालों को गिफ्ट में नहीं दी जाती परफ्यूम?

एंटी वैलेंटाइन वीक चल रहा है। जिसमे तीसरा दिन परफ्यूम डे के रूप में मनाया जाता है। परफ्यूम की भीनी और तीखी महक किसी को भी इंप्रेस कर लेती है। फिर परफ्यूम को एंटी वैलेंटाइन वीक में क्यों शामिल किया गया है।

क्या वजह है कि इसे प्यार करने वाले गिफ्ट के रूप में एक दूसरे को कभी नहीं देते। अगर आपके मन में भी ये सवाल है तो जान लें क्यों परफ्यूम ऐसे लोगों को गिफ्ट में नहीं दिया जाता जिससे हम प्यार करते हैं।

परफ्यूम है सेल्फ केयर का प्रतीक
एंटी वैलेंटाइन वीक में परफ्यूम डे को मनाने का मतलब सेल्फ केयर से होता है। ब्रेकअप के बाद आप खुद को अच्छा फील करवाने के लिए परफ्यूम खरीद सकते हैं। अपने पास्ट की सारी निगेटिविटी खत्म कर नई महक के साथ नई शुरुआत करने के लिए परफ्यूम डे सेलिब्रेट किया जाता है।

प्यार करने वाले को नहीं देते परफ्यूम
इंडिया में मान्यता है कि जिससे हम प्यार करते हैं उसे अगर परफ्यूम गिफ्ट में देते हैं तो साथ में बैड लक भी गिफ्ट पाने वाले को मिल जाता है। इसलिए परफ्यूम को गिफ्ट में देते वक्त उससे एक दो रुपये मांग कीमत के रूप में मांग लेते हैं। जिससे बैड लक का असर खत्म हो जाए।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *