लगातार हो रही खांसी बन सकती है निमोनिया की बीमारी, बदलते मौसम में रखें विशेष ध्यान
कुछ दिनों से ठंड से थोड़ी राहत मिली है लेकिन दिल्ली एनसीआर के आसपास इलाकों में बारिश होने से एक बार फिर से ठंड बढ़ गई है. ऐसे में बदलता मौसम कई समस्याएं बढ़ा सकता है. अगर आप भी इस सीजन में खांसी से काफी परेशान रहे हैं और लंबे समय से आपको खांसी की शिकायत हो रही है तो एक बार अपना निमोनिया का टेस्ट जरूर कराना चाहिए, क्योंकि लगातार हो रही खांसी भी निमोनिया की समस्या बन सकती है
क्या है निमोनिया
निमोनिया छाती में होने वाली एक इंफेक्शियस डिजीज है. जिसमें इंफेक्शन की चपेट में आने पर बुखार, खांसी और सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. लेकिन इस बार लगातार ठंड के कारण गले और फेफड़ों में सूजन के मामले बढ़ रहे हैं, जिससे लंबे समय तक खांसी लोगों को परेशान कर रही है. ठंड के साथ ही प्रदूषण भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है जिससे खांसी और गले की खराश जैसी समस्याएं बनी हुई हैं.
अस्पतालों में इस साल बढ़े निमोनिया के मामले
इस बार पिछले कई सालों से ज्यादा ठंड पड़ने की वजह से अस्पतालों में निमोनिया के मामलों में इजाफा आया है, लेकिन इस बार बच्चों की जगह बुजुर्गों को इस बीमारी ने काफी परेशान किया है. हालांकि निमोनिया सर्दियों में बच्चों को होने वाली आम बीमारी है लेकिन इस बार इसके ज्यादा मामले बुजुर्गों में देखे गए हैं. अस्पतालों में बुजुर्ग गंभीर निमोनिया के साथ भर्ती हो रहे हैं. उन्हें लगातार खांसी, छाती में बलगम, उल्टी के साथ खून आना, बुखार जैसे लक्षणों के साथ भर्ती किया जा रहा है.