Petrol से फ्रीडम, फुल टैंक पर मिलेगी 330 किलोमीटर की रेंज, ये है कीमत
पेट्रोल के बढ़ती हुई कीमत और पर्यावरण के प्रति संवेदनशील होना दिखाता है कि अब ऑटो सेक्टर अपनी फ्यूचर की प्लानिंग बदलने के लिए तैयार है. इसी क्रम में कुछ दिनों पहले बजाजा ने दुनिया की पहली CNG बाइक बजाज फ्रीडम 125 लॉन्च की थी.
इस बाइक की बदौलत बजाज ने बाइक यूजर्स को महंगे पेट्रोल से आजादी दिलाने की शुरुआत की है. बजाज फ्रीडम 125 बाइक की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये बाइक पेट्रोल और सीएनजी दोनों से चलाई जा सकती है.
Bajaj Freedom 125 की रेंज
बजाज फ्रीडम 125 बाइक में 2 किलो का सीएनजी टैंक और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है. कंपनी का दावा है कि सीएनजी में ये बाइक 102 किमी का माइलेज देती है, जबकि पेट्रोल में 65 किमी का माइलेज मिलता है. ऐसे में पेट्रोल और सीएनजी में ये बाइक 334 किमी चलाई जा सकती है.
Bajaj Freedom 125 के वेरिएंट और प्राइस
बजाज ने इस बाइक को ड्रम, ड्रम एलईडी और डिस्क एलईडी वेरिएंट में लॉन्च किया है. जिसमें बजाज फ्रीडम 125 NG04 Drum की प्राइस 95,000 रुपए है. वहीं इसके NG04 Drum LED वेरिएंट की प्राइस 1 लाख 5 हजार रुपए है और इसके NG04 Disc LED वेरिएंट की प्राइस 1 लाख 10 हजार रुपए है.
Bajaj Freedom 125 का इंजन
बजाज फ्रीडम 125 बाइक में 125cc का इंजन दिया है जो 9.5 PS की पावर और 9.7Nm का पीक टार्क जनरेट करता है. वहीं इस बाइक में सीएनजी टैंक बाइक की सीट के नीचे दिया है और बाकी बाइक की तरह पेट्रोल टैंक दिया है. सीएनजी टैंक की कैपेसिटी 2 किग्रा है और इसके पेट्रोल टैंक की कैपेसिटी भी 2 लीटर की है.
विदेशों में भी धूम मचाएगी Freedom 125
बजाज फ्रीडम 125 को कंपनी का विदेश में सेल करने का प्लान भी है. भारत के अलावा बजाज फ्रीडम 125 बाइक इजिप्ट, तंजानिया, कोलंबिया, पेरू, बांग्लादेश और इंडोनेशिया में सेल की जाएगी. वहीं भारत के ज्यादातर शहरों में फ्रीडम 125 बाइक की डिलीवरी मिलना शुरू हो गई है.