कई राज्यों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए अपने शहर का भाव
देश भर में 8 जनवरी 2024 को पेट्रोल-डीजल के दामों में (Petrol Diesel Rates) परिवर्तन किया गया है. तेल कंपनियों ने आज यानी सोमवार को पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी है. आज राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है.हालांकि, कुछ प्रदेशों में पेट्रोल-डीजल (Today Petrol Diesel) सस्ता हुआ है.
वहीं, कई ऐसे प्रदेश हैं जहां आज पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है. ऐसे में तेल भरवाने के लिए जाने से पहले आपके लिए ये जानना जरूरी है कि आज पेट्रोल-डीजल किस भाव (Petrol Diesel Rate Today) पर मिल रहा है. वही यदि देश के सभी महानगरों की बात करें तो दिल्ली, मुंबई एवं कोलकाता में आज पेट्रोल (Petrol Price Today) एवं डीजल (Diesel Price Today) की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. वहीं, आज चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 10 पैसे और डीजल की कीमत 9 पैसे बढ़ी हैं.
देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव:-
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये एवं डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये एवं डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये एवं डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.73 रुपये एवं डीजल की कीमत 94.33 रुपये प्रति लीटर है.