PhonePe, Google Pay भूल जाओ! सिर्फ हाथ दिखाकर पेमेंट कर रहे लोग, क्या है ये टेक्नोलॉजी?
एक वो भी दौर था जब हम सभी ज्यादातर भुगतान के लिए कैश का ही इस्तेमाल किया करते थे. इसके बाद फिर मार्केट में डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स की एंट्री हुई और फिर इसके बाद आया भारत में नोटबंदी का समय. नोटबंदी आने के बाद से डिजिटाइजेशन का दौर आया और फिर कुछ लोगों ने कैश तो कुछ लोगों ने भुगतान के लिए गूगल पे, फोनपे और पेटीएम जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करना शुरू किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमेरिका और चीन, भारत से भी दो कदम आगे चले गए हैं?
आप भी पूछेंगे कि वो कैसे? अमेरिका और चीन, दो ऐसे देश हैं जहां लोग पेमेंट के लिए न ही कैश और न ही क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं बल्कि लोग सिर्फ अपनी हथेली दिखाकर पेमेंट कर रहे हैं. चौंक गए न, कि आखिर हाथ दिखाकर पेमेंट हो कैसा रहा है, ऐसा कैसे मुमकिन है?
अमेरिका और चीन में हथेली दिखाकर पेमेंट करने वाली इस सर्विस को कुछ कंपनियां उपलब्ध करा रही हैं. अमेरिका में अमेजन और चीन में इस सर्विस को टेनसेंट (Tencent) कंपनी ऑफर कर रही है. आइए जानते हैं कि आखिर हाथ दिखाकर पेमेंट वाली टेक्नोलॉजी काम कैसे करती है?
Palm Payment System: कैसे काम करती है टेक्नोलॉजी?
किसी भी व्यक्ति को अगर अमेरिका या चीन में हाथ दिखाकर पेमेंट करना है तो उन्हें अपनी हथेली का बायोमैट्रिक डेटा अपने बैंक अकाउंट और कार्ड डिटेल के साथ इन अमेजन और टेनसेंट जैसी कंपनियों के क्लाउड सर्वर पर अपलोड करना होता है.
इसके बाद अगर आप हथेली दिखाकर पेमेंट करना चाहते हैं तो मशीन में लगा स्कैनर आपके हथेली के निशान और आपकी हथेली की नसों के स्ट्रक्चर (veins) को एनालाइस कर आपकी आइडेंटिटी को कंफर्म करता है. आइडेंटिटी कंफर्म होने के बाद जो बैंक अकाउंट आपकी हथेली से लिंक होता है, उससे तुरंत पेमेंट हो जाता है.