Photos: करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं हार्दिक पांड्या, जानें क्या है कमाई का सबसे बड़ा जरिया
मुंबई इंडियंस के कप्तान और टी20 वर्ल्ड कप 2024 भारतीय टीम के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2024 की शुरुआत से ही आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
लेकिन इन आलोचनाओं के अलावा आज यहां जानिए हार्दिक पांड्या की कुल संपत्ति कितनी है, उनकी सैलरी कितनी है और वह कितने ब्रांड्स को एंडोर्स करते हैं?
29 फरवरी 2024 को स्पोर्ट्स कीड़ा में दी गई रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पांड्या की नेटवर्थ करीब 91 करोड़ रुपए है. उनकी कमाई ज्यादातर क्रिकेट खेलने और विज्ञापन से होती है.
स्पोर्ट्स कीड़ा के मुताबिक हार्दिक हर महीने करीब 1.2 करोड़ रुपए कमाते हैं. जो उनकी पिछली कमाई से कहीं ज्यादा है. उनका बीसीसीआई के साथ भी कॉन्ट्रैक्ट है जो उन्हें हर साल ₹5 करोड़ का भुगतान करता है.
हार्दिक को आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस ने 15 करोड़ रुपए में खरीदा था. इस सीजन 2024 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें कप्तान बनाने के साथ ही इतनी ही रकम में साइन करा है.
हार्दिक पांड्या ब्रांड एंडोर्समेंट लगभग 55-60 लाख रुपए की कमाई कर लेते हैं. हार्दिक हालाप्ले, गल्फ ऑयल, स्टार स्पोर्ट्स, जिलेट, जैगल, सिन डेनिम, डी: एफवाई, बोट, ओप्पो, ड्रीम11, रिलायंस रिटेल, विलेन और एसजी क्रिकेट का एंडोर्समेंट करते हैं.