PHOTOS: जा रहे हैं कानपुर तो इन टॉप 4 जगहों पर जाना न भूलें
उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित कानपुर बेहद खूबसूरत सिटी है. यहां टूरिस्टों के घूमने के लिए कई सारी जगहें भी हैं. अगर आप कानपुर जा रहे हैं, तो आइए जानते हैं कि यहां देखने के लिए कौन सी जगहें है.
मोती झील
मोती झील
कानपुर में घूमने जा रहे हैं तो मोती झील जरूर विजिट करें. यह बेनाझाबर रोड पर स्थित बेहद सुंदर झील है. इसे शहर का सबसे पुराने पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है. यहां आप बोटिंग का भी आनंद उठा सकते हैं.
चिड़ियाघर
चिड़ियाघर
कानपुर में देखने के लिए चिड़ियाघर भी है. जो करीब 190 एकड़ में फैला हुआ है. यह जू सुबह 8 बजे से शाम 5:30 बजे तक खुला रहता है. यहां आपको देखने के लिए शेर, चीता, टाइगर, गोरिल्ला, भालू, बंदर, खरगोश, हिरण, मगरमच्छ आदि देखने को मिल जाएंगे.
राधा कृष्ण मंदिर
कानपुर में स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर जाना न भूलें. इस मंदिर को जे. के. मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. कानपुर आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को यह जगह खास पसंद है. इस मंदिर में श्रीराधाकृष्ण की मूर्ति है. इसके अलावा श्री लक्ष्मीनारायण, श्री अर्धनारीश्वर, नर्मदेश्वर और श्री हनुमान जी की भी यहां मूर्ति है.