फौरन उठा लीजिए! डीलरशिप पर पहुंचने लगा किआ की सबसे सस्ती SUV का बेस वैरिएंट, वरना करना पड़ेगा महीनों इंतजार
किआ सोनेट फेसलिफ्ट (Kia Sonet facelift) को इस महीने की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमतें 7.99 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू होती हैं। कार निर्माता आने वाले दिनों में अपनी अपडेटेड सब-फोर-मीटर एसयूवी की डिलीवरी शुरू करने वाली है। भारत में सोनेट फेसलिफ्ट की कीमतें 7.99 लाख रुपये से शुरू होती हैं। यह सात वैरिएंट और 11 कलर ऑप्शन में पेश की गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
2024 सॉनेट (2024 Sonet) का बेस वैरिएंट अब देश में स्थानीय डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गया है। मॉडल की इस यूनिट में हैलोजन हेडलैंप, फॉक्स स्किड प्लेट, सिग्नेचर टाइगर-नोज ग्रिल, नए फ्रंट और रियर बंपर, व्हील कवर के साथ स्टील व्हील, बॉडी-कलर ओआरवीएमएस और डोर हैंडल, एलईडी लाइट बार मिलते हैं। रियर में इसके एक शार्क-फिन एंटीना है। वहीं, टॉप वैरिएंट की तुलना में बाहरी डिजाइन में कुछ कंपोनेंट जैसे कि रूफ रेल्स, फॉग लाइट्स, एलईडी हेडलैंप और डुअल-टोन अलॉय व्हील नहीं देखने को मिलते हैं।
बेस वैरिएंट में भी 6 एयरबैग
इसके इंटीरियर की बात करें तो एंट्री-लेवल अवतार में फेसलिफ़्टेड किआ सोनेट में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, 6 एयरबैग और TPMS जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसके साथ ही इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेवल 1 ADAS, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस चार्जिंग, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रिक सनरूफ और OTA अपडेट जैसे फीचर्स नहीं मिलते हैं।
कीमत कितनी है?
इसके कीमत की बात करें तो बेस वैरिएंट (HTE 1.2 पेट्रोल MT) की कीमत 7.99 लाख है, जबकि टॉप-स्पेक वैरिएंट (एक्स लाइन डीजल AT) की कीमत 15.69 लाख (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है। ग्राहक इसे तीन इंजन, 11 कलर ऑप्शन और 7 वैरिएंट में से चुन सकते हैं।