पिंकू निकला नफीस… जोगी के भेष में पहुंचा था अमेठी, बेटा बनकर कई लोगों को लगा चुका है चूना
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक सप्ताह पहले जोगी के भेष में एक युवक गांव पहुंचा था. उसने एक परिवार को खुद को 20 साल पहले पहले गायब हुआ बेटा बताया था. परिजन उसको देखकर रोने लगे और वो भजन सुनाने लगा. इसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. अब परिजनों ने ही उसको सवाल खड़े किए हैं. मामले की जांच-पड़ताल के लिए पुलिस को सूचना दी. इसके बाद उसकी सच्चाई सामने आई और पता चला कि वो अरुण उर्फ पिंकू नहीं मुस्लिम युवक नफीस है. उसको पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
मामला जनपद के जायस थाना के खरौली गांव का है. यहां रहने वाले रति पाल का लड़का दिल्ली से करीब 20 साल पहले गायब हो गया था. इसके बाद अचानक 2 फरवरी को उनके घर एक जोगी पहुंचा. वो खुद को गायब हुआ लड़का बताने लगा. सभी को करुणारूपी भजन सुनाने लगा. इसके बाद परिजन को उस पर भरोसा हो गया और जोगी वहां से चला गया.
वो कॉल कर उस परिवार से भंडारे के लिए पैसे की डिमांड करने लगा. इस पर परिजनों को उसकी हरकत पर डाउट हुआ. उन्होंने जब उसको फोन किया तो उसने झारखंड में होने की सूचना दी. इसके बाद परिजनों ने पुलिस की मदद से उसकी लोकेशन ट्रैक कराई, जो गोंडा निकली.