लाइफ पार्टनर के संग अंडमान घूमने का बना रहे हैं प्लान तो IRCTC लाया है यह स्पेशल टूर पैकेज, जानें पूरी डिटेल

अंडमान घूमने का अगर आप प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकज लेकर आया है. जिसमें आपको कम बजट में यहां घूमाया जाएगा. चलिए जानते हैं इस टूर पैकेज का बारे में विस्तार से.

कपल्स

अंडमान टूर पैकेज का नाम क्या है?

IRCTC ने अंडमान के लिए एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है. जिसका नाम-Amazing Andaman Ex Delhi है.

फ्लाइट

कब और कहां से होगी यात्रा की शुरुआत

अंडमान टूर पैकेज की शुरुआत दिल्ली से होगी. जो कि आपको फ्लाइड मोड में ट्रैवल कराया जाएगा. यह यात्रा इसी महीने 15 जनवरी 2024, 5 फरवरी और 26 फरवरी तक ही है. इसमें आपको 5 रात और 6 दिन अंडमान घूमाया जाएगा.

अंडमान में कहां-कहां घूमाया जाएगा

आईआरसीटीसी आपको अंडमान में नील आईलैंड, नॉर्थ बे आइलैंड, पोर्ट ब्लेयर, रोज आईलैंड आदि जगहों की सैर कराएगा.

होटल

ये मिलेंगी सुविधाएं

इस टूर पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance), होटल में ठहरने और खाने की सुविधा मिलेगी.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *