हिमाचल में हो गया ‘खेला’, 6 कांग्रेसियों सहित 9 MLA को चंडीगढ़ ले गई BJP

हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के बीच (Himachal Politics) बड़ी सियासी हलचल हुई है. प्रदेश के छह कांग्रेस विधायकों सहित कुल 9 एमएलए भाजपा के संपर्क में हैं. इन सभी विधायकों को लेकर भाजपा चंडीगढ़ (Chandigarh BJP) गई है.

सूत्रों के हवाले से यह खबर है. जानकारी मिली है कि ये 9 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं. इनमें कांग्रेस के 6 तीन विधायक हैं. साथ ही तीनों निर्दलीय विधायकों को लेकर भी भाजपा नेता चंडीगढ़ गए हैं. निर्दलीय विधायक होशियार सिंह, आशीष कुमार, केएल ठाकुर से फिलहाल कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है.

हिमाचल विधानसभा में मंगलवार को राज्यसभा की एक सीट के लिए वोटिंग हुई है. शाम पांच बजे रिजल्ट घोषित किया जाएगा. इसी बीच वोटिंग के बाद सीएम सुक्खू सहित अन्य कांग्रेस विधायक बजट सत्र में पहुंचे थे. यहां पर वित्त विधेयक पास होना था. लेकिन इस बीच स्पीकर ने विधानसभा की कार्यवाही को बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया. क्योंकि कांग्रेस के कई विधायक कार्यवाही में नहीं पहुंचे थे. सूत्र बता रहे हैं कि फिलहाल, सभी विधायक सोलन के क्यारीघाट में रुके हुए हैं. बड़ी बात है कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सादौन सिंह बीते दो दिन से शिमला में डेरा डाले हुए थे.

सीएम ने एडवोकेट जनरल को बुलाया

कार्यवाही के बाद सीएम सुक्खू ने कहा कि मंगलवार के सत्र के लिए व्हिप जारी किया गया था, लेकिन कुछ विधायक सदन में मौजूद नहीं रहे. ऐसे में अब उन पर कार्यवाही की जा सकती है. इसी बीच, सीएम सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश के एडवोकेट जनकर अनूप रत्न को भी विधानसभा बुलाया है.

दिनभर क्या हुआ

राज्यसभा चुनाव को लेकर सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस के विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है. इसे लेकर सीएम सुक्खू ने कहा कि “हमारे 40 विधायक हैं, अगर कोई बिका नहीं होगा तो निश्चित तौर पर हमें पूरे 40 वोट मिलेंगे. मेरा मानना है कि कांग्रेस की विचारधारा पर जो लोग चुन कर आए हैं उन्होंने पार्टी के समर्थन में वोट डाला होगा.” वहीं, भाजपा नेता और नेता विपक्ष पूर्व सीएम जय राम ठाकुर ने दावा किया कि सरकार अल्पमत में है. उन्होंने कहा कि सीएम को इस्तीफा देना चाहिए. वहीं, भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन ने भी दावा किया कि कांग्रेस के विधायक सरकार से नाराज हैं और क्रॉस वोटिंग हुई है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *