45 नंबर की जर्सी पहनकर मैच खेलने उतरे सारे खिलाड़ी, रोहित शर्मा की फैन है ये पूरी टीम, VIDEO

भारतीय क्रिकेट में जैसे जर्सी नंबर 7 एमएस धोनी से जुड़ी है. 10 नंबर की जर्सी का मतलब सचिन तेंदुलकर से था. और, 18 नंबर की जर्सी विराट कोहली की है. ठीक वैसे ही 45 नंबर की जर्सी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से जुड़ी है. रोहित शर्मा के तमाम फैन हैं. हर कोई हिटमैन से मिलने ये फिर उनकी एक झलक पाने को बेताब रहता है. कोई अपने अंदाज में उनका ध्यान खुद की ओर खींचना चाहता है. ठीक वैसे ही जैसे ध्यान उस टीम ने खींचना चाहा, जिसकी हम बात करने जा रहे हैं.

हम बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश की एक लोकल टीम की, जो रोहित शर्मा की जबरदस्त फैन है. रोहित शर्मा को लेकर इस टीम का क्रेज तब देखने को मिला जब उसके सारे के सारे खिलाड़ी 45 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर मैच खेलने उतर आए.

45 नंबर की जर्सी में पूरी टीम, रोहित शर्मा की फैन

रोहित शर्मा के फैन कई तरह के हैं. लेकिन, ये शायद पहला ऐसा मामला होगा जहां पूरी टीम उनकी फैन बनी दिख रही है. किसी एक इंटरनेशनल खिलाड़ी के लिए पूरी टीम के फैन होने का भी ये शायद पहला मामला हो सकता हो. जहां पर ये पूरी टीम 45 नंबर की जर्सी पहनकर खेलने उतरी, वो मध्यप्रदेश के एक लोकल टूर्नामेंट का मुकाबला रहा. इस टीम का नाम क्या है उसका तो पता नहीं लग पाया लेकिन वीडियो से इतना जरूर पता चलता है कि ये टीम रोहित शर्मा की बड़ी फैन है. बहरहाल, रोहित की क्रेजी फैन इस टीम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया है.

रोहित के निशाने पर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज

जहां तक रोहित शर्मा की बात है, जल्दी ही वो तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की कमान संभालते दिखेंगे. रोहित शर्मा ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में कप्तानी की. हैदराबाद में उन्हें हार का सामना करना पड़ा जबकि विशाखापट्टनम में उन्होंने इंग्लैंड को हरा दिय़ा. रोहित शर्मा की नजर सीरीज को बराबरी पर लाकर खड़ा करने के बाद अब उसे जीतने पर है.

जहां तक 45 नंबर की जर्सी में बड़ी पारियां खेलने की बात है तो ये काम उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बखूबी किय़ा है. वऩडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर (264 रन) भी भी उनके नाम पर है. वहीं T20 में वो 4 शतक ठोक चुके हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *