आईपीएल में जिस खिलाड़ी को किसी ने भाव नहीं दिया वह अब पाकिस्तान में तबाही मचा रहा है
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए जब ऑक्शन हुआ था तो साउथ अफ्रीका के रासी वैन डेर डुसेन की भी खूब चर्चा हुई थी। रासी वैन डेर डुसेन टी20 क्रिकेट के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं, लेकिन उन्हें आईपीएल में किसी भी टीम ने भाव नहीं दिया। आईपीएल में मिली बेरुखी के बाद अब रासी वैन डेर डुसेन पाकिस्तान सुपर लीग में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा रहे हैं।
रासी वैन डेर डुसेन पाकिस्तान सुपर लीग में शाहीन अफरीदी की कप्तानी वाली लाहौर कलंदर्स के लिए खेल रहे हैं। लाहौर के लिए टूर्नामेंट के 12वें मैच में रासी ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली। रासी 52 गेंद में 104 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के भी लगाए। रासी की इस शतकीय पारी के कारण ही लाहौर की टीम पेशावर जाल्मी के खिलाफ अपनी हार के अंतर को कम कर पाई।
रासी वैन डेर डुसेन का शतक टीम के काम नहीं आया
पेशावर जाल्मी के खिलाफ रासी वैन डेर डुसेन ने बेशक शतकीय पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम लाहौर कलंदर्स को हार का मुंह देखना पड़ा। हालांकि रासी के इस शतक से हार का अंतर जरूर कम हो गया। पेशावर के खिलाफ रासी के अलावा लाहौर के लिए शाई होप ने सबसे अधिक 29 रनों की पारी खेली। यही कारण है कि लाहौर को पेशावर के खिलाफ 8 रन से मैच गंवाना पड़ा।
पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में लाहौर कलंदर्स की टीम का बुरा हाल हो रखा है। पिछले साल की चैंपियन लाहौर को अपने खिताब को बचाने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है। लाहौर की टीम को इस सीजन में एक भी जीत नहीं मिली है। इस सीजन में टीम ने 5 मैच खेले हैं जिसमें उसे सभी में करारी हार सामना पड़ा है। यही कारण है कि लाहौर की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर हैं।