PM मोदी कल 6 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, 16 सितंबर को वंदे मेट्रो सेवा की करेंगे शुरूआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान सोमवार को देश की पहली वंदे मेट्रो सेवा की शुरुआत करेंगे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पश्चिम रेलवे (अहमदाबाद मंडल) के जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने शनिवार को कहा कि अहमदाबाद-भुज वंदे मेट्रो ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित और वातानुकूलित है. उन्होंने कहा कि यात्री ट्रेन के प्रस्थान से कुछ समय पहले काउंटर से टिकट खरीद सकेंगे.
उन्होंने कहा, ‘ट्रेन में 1,150 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है जबकि 2,058 यात्री खड़े होकर यात्रा कर सकेंगे. पश्चिम रेलवे ने इस सप्ताह की शुरुआत में इस मेट्रो ट्रेन का ट्रायल परीक्षण किया था.’ पश्चिम रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, अहमदाबाद-भुज वंदे मेट्रो ट्रेन 9 स्टेशनों पर रुकेगी. वंदे मेट्रो 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. ये ट्रेन 360 किलोमीटर की दूरी 5 घंटे 45 मिनट में तय करेगी.
पीएम 6 वंदे भारत ट्रेनों को भी दिखाएंगे हरी झंडी
प्रदीप शर्मा ने बताया कि वंदे मेट्रो ट्रेन भुज से सुबह 5.05 बजे रवाना होगी और पूर्वाह्न 10.50 बजे अहमदाबाद जंक्शन पर पहुंचेगी. वंदे मेट्रो को स्वदेशी सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत की तर्ज पर डिजाइन किया गया है. जिसका हर डिब्बा पूरी तरह वातानुकूलित होगा. वंदे मेट्रो ट्रेन को टकराव-रोधी प्रणाली (कवच) के साथ-साथ अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है.
वहीं, पीएम मोदी रविवार को झारखंड का भी दौरा करेंगे. जहां वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 660 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इस दौरान पीएम मोदी टाटानगर से छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. ये ट्रेनें टाटानगर से पटना, भागलपुर, दुमका से हावड़ा, ब्रह्मपुर से टाटानगर, गया से हावड़ा, देवघर से वाराणसी और राउरकेला से हावड़ा के बीच चलेगी.
अहमदाबाद को 8 हजार करोड़ रुपये की सौगात
अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के पहले दिन रविवार को प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद के पास वडसर एयर फोर्स स्टेशन पर एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं, पीएम मोदी सोमवार को गांधीनगर के महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में ‘ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट एंड एक्सपो’ (री-इनवेस्ट 2024) के चौथे संस्करण का उद्घाटन करेंगे.
ये भी पढ़ें- डोडा में PM मोदी ने कहा बेटी. फफक कर रो पड़ीं BJP प्रत्याशी शगुन परिहार, बोलीं- पापा की याद आ रही है
पीएम मोदी इस दौरान अहमदाबाद में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. इसके अलावा, मोदी अहमदाबाद-गांधीनगर मेट्रो रेल सेवा के दूसरे चरण की भी शुरुआत करेंगे.वहीं, पीएम मोदी अपने झारखंड दौरे के दौरान 20 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित करेंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *