PM मोदी की यूक्रेन यात्रा पर क्या बोला रूस… युद्ध विराम की हो रही तैयारी!
पीएम मोदी की यूक्रेन यात्रा ऐतिहासिक मानी जा रही है. युद्ध के बीच पीएम का यूक्रेन जाना, इससे वैश्विक स्तर पर भारत की एक नई और बेहतर छवि बनी है. खुद रूस ने भी इस बात को स्वीकारा है. पीएम मोदी की यूक्रेन यात्रा पर रूसी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “हम भारत को एक प्रभावशाली विश्व शक्ति मानते हैं. भारत अपने राष्ट्रीय हितों के लिए एक स्वतंत्र विदेश नीति अपनाता है. हम रूसी-भारतीय संबंधों को एक विशेष विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी के रूप में महत्व देते हैं.
रूस के प्रवक्ता ने आगे कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी की कीव यात्रा को यूक्रेन संकट के राजनीतिक और कूटनीतिक समाधान में एक योगदान देने की कोशिश के रूप में देखते हैं. इसके साथ ही अन्य देशों के प्रयासों के रूप में भी, जो एक निष्पक्ष संतुलित लाइन को आगे बढ़ा रहे हैं. रूस के इस बयान के भी कई मायने निकाले जा रहे हैं.
PM की यूक्रेन यात्रा को कैसे देखता है भारत?
एक प्रेस ब्रीफिंग में रूसी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से पूछा गया कि आप पीएम मोदी की यूक्रेन यात्रा को किस प्रकार देखते हैं? इसपर उन्होंने जवाब दिया कि हम भारत को एक प्रभावशाली विश्व शक्ति मानते हैं. युद्ध में शांति की बात पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि हम यूक्रेनी मुद्दे पर अपने भारतीय मित्रों के साथ बातचीत जारी रखने के लिए तैयार हैं.
बाइडेन के सामने यूक्रेन रखेगा प्लान
कीव की रिक्वेस्ट पर 2022 के रूस-यूक्रेन वार्ता शुरू की गई थी. ये बातचीत एक विशेष सैन्य अभियान की शुरुआत के लगभग तुरंत बाद हुई थी. वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने हाल ही में घोषणा की है कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के सामने एक योजना पेश करेंगे. इस योजना का उद्देश्य रूस के साथ चल रहे युद्ध को समाप्त करना है. ये योजना सितंबर में न्यूयॉर्क में होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान पेश की जाएगी. माना जा रहा है कि ज़ेलेंस्की का ये प्लान रूस-यूक्रेन में जारी युद्ध को खत्म करने के लिए होगा. इसमें अमेरिका की अहम भूमिका शामिल होगी.